उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री प्रल्हाद वी जोशी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के कार्यालय का निरीक्षण किया
Posted On:
20 SEP 2024 7:59PM by PIB Delhi
भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने अपनी विभिन्न अधीनस्थ, संलग्न और स्वायत्त इकाइयों के माध्यम से आज स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के चौथे दिन का आयोजन किया, जिसका विषय “स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता” था।
स्वच्छता सुनिश्चित करने, विभाग के भीतर प्रभावी संचालन दक्षता के लिए स्वस्थ कार्य वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री प्रल्हाद वी जोशी ने सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, मंत्री ने विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया, कर्मचारियों से बातचीत की और अधिकारियों को अच्छा कार्य वातावरण बनाए रखने की सलाह दी।
स्वच्छता गतिविधियां जारी: बीआईएस, एनआरएल, मोहाली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कर्मचारियों ने कार्यालय के पास सड़क किनारे की सफाई की और 4 टन कूड़ा एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया गया। एनटीएच, वाराणसी और एनसीसीएफ, नई दिल्ली ने अपने कार्यालय उपकरण जैसे लाइट, पंखे और एसी के साथ-साथ अन्य विद्युत वस्तुओं की सफाई की।
बीआईएस, एनआरएल, मोहाली में आयोजित स्वच्छता अभियान की पहले और बाद की तस्वीरें (20-09-2024)
एनटीएच, वाराणसी के कर्मचारी और कर्मचारी कार्यालय स्थान और उपकरणों की सफाई (20-09-2024)
एनसीसीएफ, नई दिल्ली में स्वच्छता गतिविधियाँ
स्वच्छता कार्यशाला: कार्यालय स्थानों और परिवेश में स्वच्छता के महत्व पर चर्चा करने के लिए 12 कार्यक्रमों के साथ आज एनटीएच (मुख्यालय) में एक स्वच्छता कार्यशाला आयोजित की गई।
एनटीएच मुख्यालय में स्वच्छता कार्यशाला
हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता: एनटीएच (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) जयपुर के 25 कर्मचारियों ने 20.09.2024 को आयोजित स्वच्छता और सफाई विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
एनटीएच (एनडब्ल्यूआर) जयपुर में हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई
एनटीएच, मुंबई में स्वच्छता ही सेवा सेल्फी पॉइंट: एनटीएच, मुंबई ने अभियान में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्यालय परिसर के बाहर 6 सेल्फी बूथ और कार्यालय परिसर के अंदर 4 सेल्फी बूथ स्थापित किए। कई कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा की तख्तियां लेकर बूथ पर फोटो और सेल्फी ली।
एनटीएच, मुंबई के कर्मचारी एसएचएस सेल्फी बूथ पर
****
एमजी/एआर/जीके/एसएस
(Release ID: 2057227)
Visitor Counter : 147