संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्‍यक्ष ने ‘'दूरसंचार कानून, 2023 के तहत प्रदान किए जाने वाले सेवा अधिकारों की रूपरेखा'  पर ट्राई की सिफारिशों को अंतिम रूप देने वाले ट्राई अधिकारियों को सम्‍मानित किया’

Posted On: 18 SEP 2024 7:17PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्‍यक्ष ने ‘'दूरसंचार कानून, 2023 के तहत प्रदान किए जाने वाले सेवा अधिकारों की रूपरेखाट्राई की सिफारिशों को अंतिम रूप देने के कार्य को त्‍वरित गति से पूर्ण करने में उल्‍लेखनीय सेवा देने वाले ट्राई अधिकारियों को सम्‍मानित किया

इस अवसर पर सम्‍मानित होने वाले अधिकारियों में श्री एस.बी सिंह प्रधान  सलाहकार, श्री एस.टी अब्‍बासप्रधान  सलाहकार, श्री डी.मनोज प्रधान  सलाहकार, श्री अखिलेश त्रिवेदी, सलाहकार; श्री अब्दुल कयूम, सलाहकार; श्री अमित शर्मा, सलाहकार; श्री संचित गर्ग, संयुक्त सलाहकार; श्री शिशिर कंसल, संयुक्त सलाहकार; लेफ्टिनेंट कर्नल शांतनु दास, संयुक्त सलाहकार; लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणव मोहोत्रा, संयुक्त सलाहकार; लेफ्टिनेंट कर्नल रवींद्र भंडारी, संयुक्त सलाहकार; श्रीमती रचना माथुर, संयुक्त सलाहकार; श्री मनमोहन व्यास, संयुक्त सलाहकार; श्रीमती सोनिया मदान, उप सलाहकार; सुश्री मीतू गुलाटी, उप सलाहकार; श्री ओमेंद्र कुमार गोविंद, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी; श्री एएल रमेश, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी; सुश्री सुभा सिन्हा, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी; सुश्री अपर्णा वत्स, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी शामिल थे।

ट्राई ने आज 18 सितंबर 2024 'दूरसंचार कानून, 2023 के तहत प्रदान किए जाने वाले सेवा अधिकारों की रूपरेखाजारी की। वर्तमान में जारी लाइसेंस रूपरेखा में पूर्ण रूप से बदलाव कर एक नई रूपरेखा बनाने के लिए अनुशंसा को अंतिम रूप देने और विचार-विमर्श के विशाल कार्य को दूरसंचार विभाग से 21 जून, 2024 को संदर्भ की प्राप्ति के बाद प्रारंभ किया गया और इसे सिर्फ 90 दिनों की लघु अवधि में पूर्ण किया गया।

***

एमजी/एआर/एजे/एसके


(Release ID: 2056529) Visitor Counter : 79


Read this release in: English , Tamil