कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 शुरू करने के लिए तैयार
Posted On:
13 SEP 2024 9:54PM by PIB Delhi
भारत सरकार के अनुसार कोयला मंत्रालय कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और इसकी सहायक कंपनियों, एनएलसीआईएल, सीसीओ, सीएमपीएफओ के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान 2024 को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें स्वच्छता और सामुदायिक सहभागिता (जनभागीदारी) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रभावशाली गतिविधियां शामिल हैं।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के आधिकारिक शुभारंभ की तैयारी में, जो 14 से 16 सितंबर 2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' थीम के साथ शुरू होगा, मंत्रालय पूरे कार्यालय में स्वच्छता शपथ के साथ इसकी शुरुआत करेगा। इसके बाद अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख स्थानों पर बैनर, स्टैंडी और डिजिटल डिस्प्ले लगाए जाएंगे। इनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
इसके अतिरिक्त, अभियान को व्यापक पहुंच तक पहुँचाने और सामुदायिक कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित किया जाएगा।
17 सितंबर 2024 को कोयला मंत्रालय आधिकारिक तौर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत करेगा, जिसका लक्ष्य कोयला उत्पादक राज्यों में 1000 कार्यक्रम आयोजित करना है। विभिन्न गतिविधियों में 10 लाख से ज़्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
लॉन्च के दिन की मुख्य गतिविधियों में शामिल हैं
वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान: ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के अंतर्गत, मंत्रालय सीआईएल और उसके सीपीएसई, एनएलसीआईएल, सीसीओ, सीएमपीएफओ के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से देश भर में वृक्षारोपण और स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करेगा।
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान: बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान सार्वजनिक परिसंपत्तियों जैसे जल निकायों, सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर केंद्रित होंगे, तथा श्रमदान के माध्यम से सार्वजनिक योगदान को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस अभियान के माध्यम से कोयला मंत्रालय का उद्देश्य पर्यावरण और सामुदायिक स्थानों पर ठोस प्रभाव डालना है, तथा स्वच्छ और हरित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व को बढ़ावा देना है।
***
एमजी/एआर/वीएस
(Release ID: 2056465)
Visitor Counter : 58