विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), लंबित मामलों के निष्पादन पर भारत सरकार के विशेष अभियान 4.0 में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार
डीएसआईआर ने विशेष अभियान 3.0 में क्रमशः सांसद संदर्भों, पीएमओ संदर्भों, लोक शिकायतों और रिकॉर्ड प्रबंधन से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन के 100 प्रतिशत लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया
Posted On:
18 SEP 2024 3:34PM by PIB Delhi
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) ने अपने स्वायत्त निकाय, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और दो सार्वजनिक उपक्रमों यानी राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) और सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के साथ मिलकर, स्वच्छता को बढ़ावा देने और लंबित मामलों की संख्या कम करने के मक़सद से 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले भारत सरकार के विशेष अभियान 4.0 में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपनी तैयारी की घोषणा की है।
विभाग, लंबित मामलों के बैकलॉग को कम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है कि नागरिकों को उनकी शिकायतों का जवाब समय पर मिले।
इसे ध्यान में रखते हुए, विभाग और इसके स्वायत्त निकाय, सीएसआईआर और दो पीएसयू, सीईएल और एनआरडीसी ने इस अभियान की योजना और कार्यान्वयन को लेकर काम करना भी शुरू कर दिया है, जो पूरे अक्टूबर महीने तक चलेगा।
डीएसआईआर ने विशेष अभियान 3.0 में क्रमशः सांसदों के संदर्भों, पीएमओ संदर्भों, लोक शिकायतों और रिकॉर्ड प्रबंधन से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन का 100 प्रतिशत लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है।
विभाग को इस पहल के सकारात्मक असर होने की उम्मीद है और आने वाले विशेष अभियान 4.0 में विभाग का प्रदर्शन, विशेष अभियान 3.0 से भी अधिक होने की आशा है।
***
एमजी/एआर/एनएस/डीके
(Release ID: 2056139)
Visitor Counter : 103