सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने देश भर के 75 स्थानों पर 'सामाजिक अधिकारिता शिविरों' का उद्घाटन किया
एडीआईपी योजना के तहत 9,000 से अधिक दिव्यांगजन लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना है
Posted On:
17 SEP 2024 6:47PM by PIB Delhi
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का उद्घाटन किया। इसके अलावा, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने देश भर के विभिन्न आकांक्षी ब्लॉकों में आयोजित किए जा रहे शिविरों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। यह पहल एडीआईपी (असिस्टंस टू डिसेबल्ड पर्सन्स) योजना के तहत दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपने संबोधन में, केंद्रीय मंत्री ने शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, इस बात पर प्रकाश डाला कि छात्रवृत्ति योजना के तहत 2.68 लाख दिव्यांग छात्रों को ₹871.79 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। ये धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में, 49,717 दिव्यांग छात्रों को कुल ₹219.57 करोड़ की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई। डॉ. कुमार ने सरकार की कॉक्लियर इंप्लांट योजना का भी उल्लेख किया, जो सुनने में अक्षम बच्चों (5-6 वर्ष) को ₹6 लाख तक का सहयोग प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के हिस्से के रूप में सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यह था कि बुलंदशहर का शिविर केंद्रीय हब के रूप में कार्य करने और आकांक्षी ब्लॉकों पर मुख्य ध्यान देने के साथ पूरे भारत में 75 अन्य वितरण शिविरों से डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ था। इन शिविरों का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा एलिम्को (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम) के सहयोग से किया गया था। इन 75 शिविरों का उद्देश्य एडीआईपी योजना के तहत 9,000 से अधिक ‘पहले से चिह्नित’ लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करके दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। यह आयोजन दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के प्रति सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो विभिन्न पहलों के माध्यम से उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
एडीआईपी योजना के तहत बुलन्दशहर में कुल 429 लाभार्थियों की पहचान की गई है और लगभग ₹1.04 करोड़ मूल्य के 733 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। एडीआईपी योजना के तहत वितरित सहायक उपकरणों में 168 मोटर चालित ट्राइसाइकिल, 141 मैनुअल ट्राइसाइकिल, 60 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 218 बैसाखी, 32 वॉकिंग स्टिक, ब्रेल किट आदि के साथ-साथ बीटीई श्रवण यंत्र, सीपी कुर्सियां, सुलभ छड़ी, कृत्रिम अंग और कैलीपर्स शामिल हैं।
बुलन्दशहर कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना; डॉ. भोला सिंह, सांसद, बुलन्दशहर; डॉ. अंतुल तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष, बुलन्दशहर; और अन्य विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय विधायक उपस्थित थे।
*****
एमजी/एआर/एसजी/एसके
(Release ID: 2055871)
Visitor Counter : 145