रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की विषय-वस्तु पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 चलाया जा रहा है

Posted On: 17 SEP 2024 7:33PM by PIB Delhi

भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के मार्गदर्शन में रसायन और पेट्रो-रसायन विभाग के साथ-साथ इसके प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रम/स्वच्छंदन कंपनियां जैसे कि सीआईपीईटी, आईपीएफटी, एचओसीएल और एचआईएल उत्साहपूर्वक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में भाग ले रहे हैं।

विद्यार्थियों में स्वच्छता की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से 3 स्कूलों में निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं और 10 स्थानों पर जन जागरूकता शिविर/रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण के लिए 11 स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पार्क, स्कूल, मेट्रो/रेलवे और बस स्टेशन, खेल के मैदान/स्टेडियम तथा शैक्षणिक संस्थानों, मंदिरों जैसे धार्मिक स्थलों सहित 40 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान आयोजित किए जाएंगे।

इस अवधि में प्राणि उद्यानों, मंदिरों और बाजारों में श्रमदान गतिविधियां आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जबकि सफाईमित्रों के कल्याण के लिए सुरक्षा किट, सुरक्षा उपकरण तथा स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ जांच भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस पूरे अभियान में देश भर से 4700 से अधिक व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से इसमें भाग लेंगे और यह गतिविधि 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी, जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक आदत और सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए 2017 से लगातार 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह अभियान अधिक महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मना रही है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024, 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ विषय-वस्तु के साथ मनाया जा रहा है और 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ इसका समापन होगा, इसकी गतिविधियों के तीन मुख्य स्तंभ हैं।

स्वच्छता की भागीदारी – विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों, समुदायों और संगठनों के साथ व्यापक जुड़ाव होगा।

सम्पूर्ण स्वच्छता – स्वच्छता लक्षित इकाई सहित श्रमदान के माध्यम से – शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य सफाई पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सामुदायिक परिसंपत्तियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए जन श्रमदान के साथ विशाल स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपचार और केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव के लिए सफाई मित्रों के लिए एकल खिड़की स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन होगा।

**********

एमजी/एआर/एनके/डीवी

 


(Release ID: 2055808) Visitor Counter : 228


Read this release in: English , Urdu