सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

समय पर खामियों को दूर न करने के कारण ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया

Posted On: 13 SEP 2024 10:56PM by PIB Delhi

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में जो स्थान दिखाया गया है उसे 07.09.2024 से पहले लिया गया था, और जो वीडियो दिनांक 10.09.2024 को अपलोड किया गया था, वह दिल्ली -वडोदरा एक्सप्रेसवे के पैकेज 9, Ch.280.980 (LHS) से संबंधित है।

https://www.instagram.com/reel/C_vW4bSiQN3/?igsh=ZnpqYW5xaTJsbmU4

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के निर्देशानुसार, मामले की जांच की गई है और जिम्मेदार अधिकारियों/एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।

  • समय पर सड़कों को ठीक न करने के कारण ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
  • खराब पर्यवेक्षण और सेवाओं में खामियों के कारण प्राधिकरण की  इंजीनियर  टीम लीडर-सह-रेजिडेंट इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है।
  • संबंधित साइट इंजीनियर को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
  • संबंधित पीडी और प्रबंधक (तकनीकी) को खामियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

वीडियो में स्थान Ch.280.980 (LHS) 07  सितम्बर को तत्काल आधार पर (क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण) अस्थायी रूप से ठीक कर दिया गया था। बारिश कम होने के तुरंत बाद स्थायी सुधार किया जा सकता है। एक्सप्रेसवे के प्रभावित हिस्सों की परेशानी के कारणों और उपचारात्मक उपायों का पता लगाने के लिए आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर के.एस. रेड्डी, और आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर जी.वी. राव, सहित डोमेन विशेषज्ञों की एक जांच टीम गठित की गई है। श्रीराम इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली को प्रभावित क्षेत्रों के नमूने इकट्ठे करने और उनका परीक्षण करने के लिए तैनात किया गया है।

साइट पर गति को धीमा करने वाले उपाय दिखाने वाली तस्वीर

 

***

एनबी/जीएस/एनकेएस


(Release ID: 2054849)
Read this release in: English