कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम 4.0) का शुभारंभ, अभियान की गतिविधियों के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगा
केंद्र सरकार के पेंशनभोगी संघ और उनके संबद्ध संघ के माध्यम से विभाग द्वारा देश भर में 64 से अधिक स्वच्छता स्थलों की पहचान की गई
पेंशनभोगियों के लिए जीवनयापन में आसानी बढ़ाने के लिए “नियमों में आसानी” पर विशेष ध्यान दिया गया
Posted On:
13 SEP 2024 5:54PM by PIB Delhi
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा लंबित मामलों के निपटान के लिए आज विशेष अभियान (एससीडीपीएम 4.0) के शुभारंभ के बाद, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण की शुरुआत की है। प्रारंभिक चरण में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग अभियान अवधि के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए लक्ष्यों की पहचान करेगा। मुख्य अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होगा और 31 अक्टूबर तक चलेगा जिससे लंबित मामलों को कम किया जा सके, स्वच्छता को संस्थागत बनाया जा सके, आंतरिक निगरानी तंत्र को मजबूत किया जा सके और रिकॉर्ड प्रबंधन में सुधार किया जा सके।
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग तथा केंद्र सरकार पेंशनभोगी संघ ने देश भर में 64 स्वच्छता स्थलों की पहचान की है। विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण के दौरान, संयुक्त सचिव (पेंशन) ने कार्यालय परिसर में सभी चिन्हित स्वच्छता स्थलों का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को अभियान अवधि के दौरान लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का निर्देश दिया। "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय राज्य मंत्री (पीपी) श्री वी. श्रीनिवास, सचिव (पेंशन) और पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों के साथ नई दिल्ली में नेहरू पार्क में वृक्षारोपण अभियान में भाग लेंगे। एक समर्पित टीम द्वारा दैनिक प्रगति की निगरानी की जाएगी और प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के एससीपीडीएम पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
इस वर्ष, डीओपीपीडब्ल्यू ने अपील सहित 6500 लोक शिकायतों के निपटान का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान के दौरान समीक्षा के लिए 4384 भौतिक फाइलें और 5669 इलेक्ट्रॉनिक फाइलें चिन्हित की गई हैं।
****
एमजी/एआर/एनकेएस/एसएस
(Release ID: 2054715)
Visitor Counter : 82