संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार विभाग और इसकी सभी इकाइयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली


स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 को “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता थीम के साथ मनाया जा रहा है

विभाग स्वच्छ, अनुकूल और उत्तरदायी कार्य वातावरण बनाने में सबसे आगे रहा है

Posted On: 13 SEP 2024 5:35PM by PIB Delhi

अतिरिक्त सचिव (टी) श्री गुलजार नटराजन ने आज नई दिल्ली में संचार भवन स्थित मुख्यालय में दूरसंचार विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने उज्जवल भविष्य के लिए स्वच्छ और हरित पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया।

विभाग में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 मनाया जा रहा है। अभियान का समापन 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में स्वच्छ भारत दिवस मनाने के साथ होगा।

           

दूरसंचार विभाग अपने मुख्यालय और पूरे भारत में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों/सार्वजनिक उपक्रमों/संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों में अभियान को सफल बनाने में सक्रिय रूप से शामिल है। इसके लिए लाइसेंस सेवा क्षेत्रों (एलएसए), संचार लेखा नियंत्रक (सीसीए), वायरलेस मॉनिटरिंग स्टेशन (डब्ल्यूएमएस), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल), सी-डॉट, राष्ट्रीय संचार अकादमी, भारतीय दूरसंचार सलाहकार (टीसीआईएल) और आईटीआई लिमिटेड के दूरसंचार सर्किलों के कार्यालयों द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अभियान का फोकस स्थानीय समुदाय की भागीदारी के साथ सामुदायिक/सार्वजनिक स्थानों (कार्यालय परिसर के बाहर) की सफाई पर है।

नोडल अधिकारी अभियान के स्तंभों यानी स्वच्छता की भागीदारी (स्वच्छता शपथ आदि), स्वच्छता लक्षित एकाय {स्वच्छता लक्ष्य इकाइयाँ, (सीटीयू) आदि}, और एसएचएस पोर्टल पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों पर कार्यक्रम बना रहे हैं, जिन्हें अभियान के दौरान आयोजित किया जाना है।

विभाग स्वच्छ, अनुकूल और उत्तरदायी कार्य वातावरण बनाने में अग्रणी रहा है।

नियमित अपडेट के लिए डीओटी हैंडल्स को फॉलो करें

X - https://x.com/DoT_India

Insta- https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ==

Fb - https://www.facebook.com/DoTIndia

YT- https://www.youtube.com/@departmentoftelecom]

 

 

एमजी /एआर/ एनकेएस/ डीके


(Release ID: 2054651) Visitor Counter : 131


Read this release in: English , Urdu