जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वच्छता ही सेवा 2024: परिवर्तनकारी स्वच्छता का एक दशक – एक पूर्वावलोकन

Posted On: 12 SEP 2024 9:31PM by PIB Delhi

पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) कल सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2024 अभियान का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन एक मील का पत्थर है, क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन अपनी दसवीं वर्षगांठ मना रहा है और स्वच्छता ही सेवा अभियान अपने सातवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है।

एसएचएस 2024 की थीम, “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता”, पूरे भारत में स्वच्छता के प्रयासों में सामूहिक कार्रवाई और नागरिक भागीदारी की भावना को पुनर्जीवित करने का प्रयास करती है। यह तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित है, जो ‘सम्पूर्ण समाज’ के दृष्टिकोण पर बल देते हैं:

  • स्वच्छता लक्ष्य इकाइयाँ (सीटीयू) – श्रमदान गतिविधियाँ: विशिष्ट लक्ष्य इकाइयों के समयबद्ध परिवर्तन और समग्र स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करना।
  • स्वच्छता में जन भागीदारी – सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता और प्रचार: विभिन्न भागीदारी गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता प्रयासों में शामिल करना।
  • सफाई मित्र सुरक्षा शिविर: सफाई कर्मचारियों के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना।

कार्यक्रम में श्री मनोहर लाल, माननीय केंद्रीय मंत्री, आवास और शहरी मामलों और बिजली मंत्रालय, श्री सी आर पाटिल, माननीय केंद्रीय मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय, श्री तोखन साहू, माननीय राज्य मंत्री शामिल होंगे। साथ ही आवास एवं शहरी मामलों के विभाग, और डीडीडब्ल्यूएस, एमओएचयूए, एमओआरडी और एमओपीआर के सचिव भी शामिल होंगे। राज्य मंत्री और सचिव, शहरी विकास, स्वच्छता, पीआर और आरडी  के साथ मिशन निदेशक, जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त भी इस कार्यक्रम में शारीरिक/ऑनलाइन मोड में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में एक प्रेस वार्ता और आगामी एसएचएस अभियान पर एक ब्रीफिंग शामिल होगी, जिसमें राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों, भागीदारों, कॉर्पोरेट्स और नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा जो इस राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की रीढ़ हैं।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में एसएचएस 2024 लोगो का अनावरण और गणमान्य  व्यक्तियों द्वारा प्रमुख अभियान सामग्री का शुभारंभ शामिल है।

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जो स्वच्छ भारत दिवस पर समाप्त होगा। यह सभी नागरिकों, भागीदारों और हितधारकों के लिए सक्रिय भागीदारी का अवसर प्रस्तुत करता है। आइए हम सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ लें, महात्मा गांधी की विरासत को सम्मानित करें, और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं।

***

एमजी/एआरएम/जीके


(Release ID: 2054420) Visitor Counter : 763


Read this release in: Telugu , English , Urdu