सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

जुलाई 2024 में भारत के आईआईपी में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई


जुलाई 2024 माह के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और उपयोग-आधारित सूचकांक का त्वरित अनुमान (आधार 2011-12=100)

Posted On: 12 SEP 2024 5:30PM by PIB Delhi

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान छह सप्ताह के अंतराल के साथ हर महीने की 12 तारीख (या पिछले कार्य दिवस अगर 12 तारीख को छुट्टी हो) को जारी किया जाता है और स्रोत एजेंसियों से प्राप्त आंकड़ों के साथ संकलित किया जाता है, जो बदले में उत्पादक कारखानों/प्रतिष्ठानों से डेटा प्राप्त करते हैं। इन त्वरित अनुमानों में आईआईपी की संशोधन नीति के अनुसार आगामी विज्ञप्तियों में संशोधन किया जाएगा।

2. मुख्य बातें:

i. जुलाई 2024 माह के लिए आईआईपी वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत है जो जून 2024 के माह में 4.7 प्रतिशत था।

ii. जुलाई 2024 माह के लिए तीन क्षेत्रों, खनन, विनिर्माण और विद्युत की विकास दर क्रमशः 3.7 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत और 7.9 प्रतिशत है।

iii. जुलाई 2024 माह के लिए आईआईपी का त्वरित अनुमान 149.6 है जबकि यह जुलाई 2023 में 142.7 था। जुलाई 2024 माह के लिए खनन, विनिर्माण और विद्युत क्षेत्रों के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक क्रमशः 116.0, 148.6 और 220.2 हैं।

iv. विनिर्माण क्षेत्र में, जुलाई 2024 माह के लिए शीर्ष तीन सकारात्मक योगदानकर्ता हैं - "मूल धातुओं का विनिर्माण" (6.4 प्रतिशत), "कोक और परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का विनिर्माण" (6.9 प्रतिशत), और "विद्युत उपकरणों का विनिर्माण" (28.3 प्रतिशत) रहा।

v. उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार, जुलाई 2024 माह के लिए प्राथमिक वस्तुओं के लिए सूचकांक 150.1, पूंजीगत वस्तुओं के लिए 114.4, मध्यवर्ती वस्तुओं के लिए 164.3 और अवसंरचना/निर्माण वस्तुओं के लिए 178.7 रहा। इसके अलावा, जुलाई 2004 के दौरान टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं के सूचकांक क्रमश 126.6 और 146.8 रहा।

vi. जुलाई 2023 की तुलना में जुलाई 2024 में उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार आईआईपी की संगत वृद्धि दरें प्राथमिक वस्तुओं में 5.9 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में 12.0 प्रतिशत, मध्यवर्ती वस्तुओं में 6.8 प्रतिशत, अवसंरचना/निर्माण वस्तुओं में 4.9 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 8.2 प्रतिशत और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं में -4.4 प्रतिशत रहा (विवरण III)। उपयोग-आधारित वर्गीकरण के आधार पर, जुलाई 2024 के दौरान आईआईपी की वृद्धि में शीर्ष तीन सकारात्मक योगदानकर्ताओं में शामिल हैंप्राथमिक वस्तुएं, मध्यवर्ती वस्तुएं और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं।

vii. पिछले 13 महीनों के आईआईपी के मासिक सूचकांक और वृद्धि दर (प्रतिशत में)

3. जुलाई 2024 माह के दौरान आईआईपी के त्वरित अनुमानों के साथ-साथ, जून 2024 के सूचकांकों में पहला संशोधन किया गया है और अप्रैल 2024 के सूचकांकों में स्रोत एजेंसियों से प्राप्त अद्यतन आंकड़ों के आलोक में अंतिम संशोधन किया गया है। जुलाई 2024 के लिए त्वरित अनुमान, जून 2024 के लिए पहला संशोधन और अप्रैल 2024 के लिए अंतिम संशोधन क्रमशः 91 प्रतिशत, 94 प्रतिशत और 96 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दरों पर संकलित किए गए हैं।

4. जुलाई 2024 माह के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के त्वरित अनुमानों का विवरण क्षेत्रीय, राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण (एनआईसी-2008) के 2-अंकीय स्तर और उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार विवरण क्रमशः तालिका I, II और III में दिया गया है। साथ ही, उपयोगकर्ताओं को औद्योगिक क्षेत्र में बदलावों की सराहना करने के लिए, तालिका IV उद्योग समूहों (एनआईसी-2008के 2-अंकीय स्तर के अनुसार) और क्षेत्रों द्वारा पिछले 12 महीनों के लिए महीने-वार सूचकांक प्रदान करता है।

5. अगस्त 2024 के लिए सूचकांक शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 को जारी किया जाएगा।

नोट: -

यह प्रेस विज्ञप्ति (अंग्रेजी और हिंदी संस्करण) मंत्रालय की वेबसाइट http://www.mospi.gov.in पर भी उपलब्ध है।

आईआईपी से संबंधित विस्तृत जानकारी https://mospi.gov.in/iip पर उपलब्ध है।

* जुलाई 2024 के आंकड़े त्वरित अनुमान हैं।

नोट: जून 2024 और अप्रैल 2024 माह के सूचकांक में अपडेट उत्पादन डेटा शामिल है।

इस प्रेस विज्ञप्ति को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लीक करें

******

एमजी/एआर/एके/डीवी



(Release ID: 2054261) Visitor Counter : 87


Read this release in: English , Tamil