रक्षा मंत्रालय
भारतीय वायुसेना ने तरंग शक्ति 2024 अभ्यास के दौरान ‘एयर डोमेन अवेयरनेस’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया
Posted On:
11 SEP 2024 8:29PM by PIB Delhi
मित्रवत विदेशी देशों (एफएफसी) के बीच अंतरसंचालनीयता और परिचालन संबंधी समन्वय को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ के हिस्से के रूप में, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 11 सितंबर को जोधपुर में ‘एयर डोमेन अवेयरनेस’ पर एक बहुराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस संगोष्ठी का विषय था “क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एयर डोमेन अवेयरनेस को सुविधाजनक बनाने हेतु सहयोगात्मक दृष्टिकोण।”
इस कार्यक्रम में ‘तरंग शक्ति’ अभ्यास में शामिल 27 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारतीय वायुसेना के महानिदेशक एयर (ऑपरेशंस) एयर मार्शल सूरत सिंह, एवीएसएम वीएम वीएसएम ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और मुख्य भाषण दिया। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने हवाई कार्यक्षेत्र संबंधी जागरूकता (एयर डोमेन अवेयरनेस) से जुड़ी अपनी अवधारणाओं को साझा किया और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दोनों दृष्टिकोणों से चुनौतियों से निपटने की रणनीतियों पर चर्चा की। इस संगोष्ठी ने वायु स्थिति संबंधी जागरूकता और हवाई क्षेत्र प्रबंधन से जुड़ी उभरती चुनौतियों पर संबंधित विषय के विशेषज्ञों के बीच विचारों के खुले आदान-प्रदान को प्रोत्साहित किया। संगोष्ठी में चर्चाएं प्रभावी सूचना साझाकरण हेतु नीतिगत मामलों और तकनीकी समाधानों पर केन्द्रित रहीं।
समापन भाषण एयर स्टाफ ऑपरेशंस (वायु रक्षा) के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल पीवी शिवानंद वीएम द्वारा दिया गया।
***
एमजी/एआर/आर
(Release ID: 2054062)
Visitor Counter : 188