वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
नेटवर्किंग में लिंक्डइन ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2024 में आईआईएफटी दुनिया भर में शीर्ष पर, लिंक्डइन के शीर्ष 100 एमबीए कार्यक्रमों में 51वें स्थान पर
Posted On:
10 SEP 2024 7:51PM by PIB Delhi
भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत भारत का प्रमुख बिजनेस स्कूल, भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) विश्व स्तर पर नेटवर्किंग में नंबर 1 और लिंक्डइन के शीर्ष 100 एमबीए कार्यक्रमों में 51वें स्थान पर है।
संस्थान को बधाई देते हुए, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह प्रतिष्ठित मान्यता दुनिया भर में इसकी नेटवर्किंग ताकत पर जोर देने के साथ आईआईएफटी की बढ़ती गतिशीलता को इंगित करती है। आशावाद व्यक्त करते हुए, वाणिज्य सचिव, श्री सुनील बर्थवाल ने कहा कि यह उपलब्धि पूर्व छात्रों, कॉर्पोरेट्स, बहुपक्षीय संगठनों और सरकारों के साथ मजबूत संबंध बनाने के अलावा शैक्षणिक और अनुसंधान में उत्कृष्टता हासिल करने के संस्थान के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।
संस्थान के कुलपति प्रो. राकेश मोहन जोशी ने छात्रों, पूर्व छात्रों, कॉर्पोरेट और सरकार जैसे हित धारकों के समर्थन से संस्थान को वैश्विक पहुंच के साथ अकादमिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण में विश्व स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
संस्थान अंतरराष्ट्रीय वार्ता पर कॉरपोरेट्स और नीति निर्माताओं के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय वार्ता केंद्र (सीआईएन) की स्थापना कर रहा है।
संस्थान निर्यातकों, कॉर्पोरेट और सरकार के साथ निकट सहयोग से हार्वर्ड की तर्ज पर भारतीय कंपनियों और नीति निर्माताओं की उपलब्धि और अनुभव को उजागर करने के लिए विश्व स्तरीय केस स्टडीज लाने के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस केस स्टडी सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में भी है।
***
एमजी/एआर/जीके/एसएस
(Release ID: 2053586)
Visitor Counter : 163