शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस-2024 से पूर्व ‘स्पेक्ट्रम ऑफ लिट्रेसी’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

Posted On: 06 SEP 2024 8:09PM by PIB Delhi

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 की प्रस्तावना के रूप में भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय 7 सितंबर, 2024 को “स्पेक्ट्रम ऑफ लिट्रेसी” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। ये सम्मेलन सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली से वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा। आज की दुनिया में साक्षरता के विविध और विकसित आयामों का पता लगाने के लिए ये सम्मेलन वैश्विक और राष्ट्रीय विशेषज्ञों, शिक्षकों, नीति निर्माताओं और साक्षरता कार्यकर्ताओं को एक साथ लाएगा।

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव श्री संजय कुमार करेंगे। कार्यक्रम में डीओएसईएल की संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना शर्मा अवस्थी, एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी, यूनेस्को के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय कार्यालय में शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख श्रीमती जॉयस पोन और अन्य गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे।

इस सम्मेलन में ये दो रोचक सत्र भी होंगे - “एक्सप्लोरिंग द ‘स्पेक्ट्रम ऑफ लिट्रेसी’ इन इंडिया” और “ग्लोबल पर्सपैक्टिव्स ऑन लिट्रेसी चेयर्ड।”

ये सम्मेलन “स्पेक्ट्रम ऑफ लिट्रेसी” की थीम के अनुरूप वैश्विक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक और विविध चुनौतियों और अवसरों को दर्शाएगा।

*****

एमजी/एआर/जीबी/डीवी


(Release ID: 2052668) Visitor Counter : 576


Read this release in: Urdu , English