सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव श्री राजेश अग्रवाल 04 सितंबर, 2024 को समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी), जामडोली, जयपुर का दौरा किया।
Posted On:
04 SEP 2024 8:26PM by PIB Delhi
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने 4 सितंबर, 2024 को जयपुर के जामडोली में समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) का दौरा किया। उनका यह दौरा राजस्थान में दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) के सशक्तिकरण और समावेशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। उनके दौरे के दौरान निम्नलिखित प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए गए:
सीआरसी जयपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
सीआरसी जयपुर ने "एक पेड़ मां के नाम" नामक एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें श्री राजेश अग्रवाल की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में एनआईईपीवीडी के निदेशक श्री मनीष वर्मा, सीआरसी जयपुर के निदेशक श्री कुमार राजू और अन्य सीआरसी अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने एक कदम का पेड़ लगाया और खुद से उसे पानी दिया, जो इस पर्यावरण पहल के हिस्से के रूप में विकास और देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक
अपनी यात्रा के दौरान श्री राजेश अग्रवाल, आईएएस ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिनमें श्री कुलदीप रांका, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, राजस्थान सरकार, श्री भगवान सहाय, उप निदेशक, विशेष योग्यजन विभाग, राजस्थान सरकार, श्री संदीप कुमार, आरआरआरआई, जामडोली के निदेशक, राजस्थान सरकार, श्री अजय कुमार मीना, एमआरटीटी, जामडोली के प्रभारी निदेशक, राजस्थान सरकार और श्री गौरव शर्मा, एमआर होम, जामडोली के अधीक्षक शामिल थे। चर्चा राजस्थान में दिव्यांगजनों के लिए वर्तमान कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा और राज्य में पर्याप्त संख्या में जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) की स्थापना की संभावनाओं पर केंद्रित थी। उन्होंने अर्जुन पोर्टल, राजस्थान सरकार द्वारा उत्कृष्टता केंद्र की पहल का समर्थन और पीएमडीके की स्थापना जैसे प्रमुख मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।
पीएमडीके के सहयोग से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपकरण वितरित किए गए
वृक्षारोपण अभियान के बाद श्री राजेश अग्रवाल ने पीएमडीके के सहयोग से 14 दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए। वितरण में मोटर चालित व्हीलचेयर, स्मार्टफोन, लम्बर ब्रेसेस, स्पाइनल ब्रेसेस, श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल और अन्य सहायक उपकरण शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की और दिव्यांगों की गतिशीलता, स्वतंत्रता और जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने इन पहलों को प्रभावी ढंग से लागू करने में पीएमडीके और सीआरसी जयपुर के प्रयासों की सराहना की।
यूथ4जॉब्स के सहयोग से सीबीआर दृष्टिकोण के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए योजना सर्वेक्षण का उद्घाटन
श्री राजेश अग्रवाल ने यूथ4जॉब्स के सहयोग से समुदाय-आधारित पुनर्वास (सीबीआर) दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए दिव्यांगजनों के लिए एक योजना सर्वेक्षण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के तहत, जयपुर के दो गांवों (सुमेल और रूपा का नांगल) और तीन झुग्गी बस्तियों (मीना पालड़ी, नाई की थड़ी और ईदगाह क्षेत्र) में पांच "दिव्यांग मित्रों" को सर्वेक्षण करने और पहचाने गए लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए लगाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने दिव्यांग मित्रों के साथ बातचीत की और लाभार्थियों को समय पर और गुणवत्ता-सुनिश्चित तरीके से सरकारी योजनाओं से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया।
****
एमजी/एआर/वीएस
(Release ID: 2052021)
Visitor Counter : 122