शिक्षा मंत्रालय
कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिये 10 ‘बैगलेस’ दिनों के लिये दिशा-निर्देश
Posted On:
05 AUG 2024 5:00PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिश है कि सभी विद्यार्थी ग्रेड छह से आठ के दौरान 10-दिवसीय बैगलेस अवधि में भाग लेंगे, और वे स्थानीय विशेषज्ञों जैसे बढ़ई, माली, कुम्हार, कलाकार आदि से प्रशिक्षण लेंगे।
इस अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में, सरकार ने संबंधित हितधारकों के परामर्श से 10 बैगलेस दिनों के लिये दिशा-निर्देश तैयार किये हैं। इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को अनुभव संबंधी शिक्षण पद्धति का उपयोग करके कौशल शिक्षा प्रदान करना और स्कूलों में सीखने को खुशी देने वाली और तनाव मुक्त प्रक्रिया बनाना है। इन दिशा-निर्देशों के तहत, कला, क्विज़, खेल और कौशल से जुड़ी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिये पूरे वर्ष ‘बैगलेस डेज़’ को प्रोत्साहित किया जाता है। इनमें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटक महत्व के स्थानों/स्मारकों के दौरे के माध्यम से स्कूल के बाहर की गतिविधियों का नियतकालिक प्रदर्शन, राज्यों और स्थानीय समुदायों द्वारा तय किये गये और स्थानीय कौशल से जुड़ी आवश्यकताओं के अनुसार उनके गांव/तहसील/जिला/राज्य में स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों से मिलना और उनके गांव/तहसील/जिला/राज्य में अन्य संस्थानों/शैक्षिक संस्थानों का दौरा करना शामिल है ।
ये दिशा-निर्देश गतिशील हैं और संबंधित हितधारकों की प्रतिक्रिया और अन्य विकासों के आधार पर समय-समय पर समीक्षा के अधीन हैं ।
विद्यार्थियों के लिये 10 बैगलेस दिनों के दिशा-निर्देश 29 जुलाई, 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जारी किये गये हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने यह जानकारी आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी ।
***
एमजी/एआर/एसवी
(Release ID: 2045049)