सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जुलाई 2024 के लिए ग्रामीण, शहरी और संयुक्त हेतु आधार वर्ष 2012=100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़े

Posted On: 12 AUG 2024 5:30PM by PIB Delhi

I. मुख्य बिन्दु:

    1. जुलाई, 2024 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के आधार पर वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर में तीव्र गिरावट आई है, जो पिछले 59 महीनों में सबसे कम है।       
    2. जुलाई, 2024 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के आधार पर वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर 3.54 प्रतिशत (अनंतिम) है। तदनुरूप ग्रामीण और शहरी के लिए मुद्रास्फीति दर क्रमशः 4.10 प्रतिशत और 2.98 प्रतिशत है।

 

    1. जुलाई 2024 के लिए खाद्य मुद्रास्फीति जून 2023 के बाद से सबसे कम है। जुलाई, 2024 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) आंकड़े के आधार पर वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर 5.42 प्रतिशत (अनंतिम) है। तदनुरूप ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए मुद्रास्फीति दर क्रमशः 5.89 प्रतिशत और 4.63 प्रतिशत है।
    2. जुलाई 2024 के दौरान सभी समूहों के लिए मुद्रास्फीति में गिरावट आई है। सब्जियों, फलों और मसालों के उपसमूह में उल्लेखनीय गिरावट आई है। 

 

  1. सामान्य सूचकांकों और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांकों (सीएफपीआई) के आधार पर अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें (बिंदु दर बिंदु आधार पर यानी पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में वर्तमान माह अर्थात जुलाई 2024 की तुलना में जुलाई 2023) निम्नानुसार दी गई हैं

सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर (%): जुलाई 2024 की तुलना में जुलाई 2023

 

 

जुलाई 2024 (अनंतिम)

जून 2024 (अंतिम)

जुलाई 2023

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

मुद्रास्फीति

सीपीआई (सामान्य)

4.10

2.98

3.54

5.66

4.39

5.08

7.63

7.20

7.44

सीएफपीआई

5.89

4.63

5.42

9.15

9.6

9.36

11.04

12.37

11.51

सूचकांक

सीपीआई (सामान्य)

195.3

190.2

192.9

192.2

187.8

190.2

187.6

184.7

186.3

सीएफपीआई

201.3

210

204.3

195.6

204.3

198.7

190.1

200.7

193.8

  1. सामान्य सूचकांक और सीएफपीआई में मासिक परिवर्तन नीचे दिए गए हैं:

अखिल भारतीय सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई में मासिक परिवर्तन (%): जुलाई 2024 की तुलना में जून 2024

सूचकांक

जुलाई 2024 (अनंतिम)

जून 2024 (अंतिम)

मासिक परिवर्तन (%)

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

सीपीआई (सामान्य)

195.3

190.2

192.9

192.2

187.8

190.2

1.6

1.3

1.4

सीएफपीआई

201.3

210

204.3

195.6

204.3

198.7

2.9

2.8

2.8

नोट: जुलाई 2024 के आंकड़े अनंतिम हैं।

  1. प्रतिक्रिया दर: एनएसओ, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन के फील्ड कर्मचारियों द्वारा साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर व्यक्तिगत दौरों के माध्यम से सभी राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों को शामिल करते हुए 1114 चयनित शहरी बाजारों और 1181 चयनित गांवों से कीमतों संबंधी डेटा एकत्र किया जाता है। जुलाई 2024 के महीने के दौरान, एनएसओ ने शत-प्रतिशत गांवों और 98.5 प्रतिशत शहरी बाजारों से कीमतें एकत्र कीं, जबकि यहां बाजार-वार कीमतें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 88.71 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के लिए 92.64 प्रतिशत थीं।
  2. अगस्त 2024 सीपीआई के लिए रिलीज की अगली तारीख 12 सितम्बर 2024 (गुरुवार) है। अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट www.mospi.gov.in देखें।

 

अनुलग्नकों की सूची देखने के लिए क्लिक करें

**

एमजी/एआर/एसके


(Release ID: 2044707) Visitor Counter : 391