संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सचिव (टी), दूरसंचार विभाग ने ‘एआई भारत 5जी/6जी हैकाथॉन’ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
आईटीयू ने दूरसंचार विभाग के सहयो से अंतरराष्ट्रीय हैकाथॉन की मेजबानी की, जो विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए)-24 के अंतर्गत एक प्रमुख कार्यक्रम था
हैकाथॉन में भाग लेने वालों की मदद के लिये वैश्विक विशेषज्ञों की एक टीम
Posted On:
08 AUG 2024 7:53PM by PIB Delhi
दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने बुधवार को आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए-24 हैकाथॉन “एआई भारत 5जी/6जी सैंडबॉक्स” लॉन्च किया, जो आगामी डब्ल्यूटीएसए-24 का एक हिस्सा है। इसे नवाचार को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी के संचार नेटवर्क में एआई/ एमएल (कृत्रिम बुद्धिमत्ता/ मशीन लर्निंग) की शक्ति का दोहन करने के लिये डिज़ाइन किया गया है। इसे आईटीयू रणनीतिक जुड़ाव के प्रमुख, आईटीयू विशेषज्ञों और आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन आईटीयू द्वारा दूरसंचार विभाग (डीओटी) के सहयोग से विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए-24) के एक साइड इवेंट के रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह 15 से 24 अक्टूबर, 2024 को नयी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा।
डॉ. मित्तल ने मुख्य भाषण देते हुये कहा कि दूरसंचार विभाग अगली पीढ़ी की तकनीक में अग्रणी लोगों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिये आयीटीयू के साथ साझेदारी करके उत्साहित है। उन्होंने कहा, “ एक साथ, हमारे पास युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने का अवसर है, जिससे वे ऐसे समाधानों का सृजन कर सकें जो हमारी दुनिया को आकार देंगे।” डॉ. मित्तल ने कहा, “आयीटीयू” के साथ साझेदारी में यह हैकथॉन सिर्फ़ एक प्रतियोगिता से कहीं ज़्यादा है, यह युवा नवोन्मेषकों के लिये अपनी दूरदर्शिता को वास्तविकता में बदलने और समाज पर एक ठोस प्रभाव डालने का एक मंच है।”
डॉ मित्तल ने ‘आईटीयू डब्ल्यूटीएसए24- एआई भारत 5जी/ 6जी हैकाथॉन’ के शुभारंभ पर भारत और दुनिया के सभी युवा नवप्रवर्तकों का स्वागत करते हुये कहा, “ यह देश और विदेश के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों, विद्यार्थियों, अनुभवी सलाहकारों, जीवंत स्टार्ट-अप और उद्योग को एक साथ लाने का अवसर है, ताकि नेटवर्क में एप्लिकेशन और सेवाओं को डिजाइन करने में एआई/ एमएल को लागू करने में व्यावहारिक समस्याओं का समाधान किया जा सके। ”
इस सत्र में आईटीयू के रणनीतिक मामलों के प्रमुख फ्रेडरिक वर्नर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के प्रोफेसर जयदेव, डीडीजी (अंतरराष्ट्रीय संबंध) और डीडीजी (मानक अनुसंधान एवं विकास नवाचार), दूरसंचार विभाग की भी सक्रिय भागीदारी रही।
हैकाथॉन के बारे में:
हैकाथॉन का फोकस नेटवर्क में एआई/ एमएल को एकीकृत करने वाले एप्लिकेशन बनाने के लिये आईटीयू मानकों को लागू करने पर है। आईटीयू आईटीयू-टी वाई.3172 और आईटीयू-टी वाई.3061 जैसी विभिन्न सिफारिशें प्रकाशित करता है, जो भविष्य के नेटवर्क और स्वायत्त नेटवर्क में मशीन लर्निंग के लिये एक वास्तुशिल्प रूपरेखा निर्दिष्ट करती हैं।
हैकाथॉन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों देशों के लिये खुला है।
इस हैकाथॉन के प्रतिभागियों की मदद के लिये वैश्विक विशेषज्ञों सहित कई सलाहकार और संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।
हैकाथॉन का पहला चरण सात अगस्त से 30 सितंबर 2024 के दौरान ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा, जिसमें ऑनलाइन वेबिनार और आउटरीच इवेंट भी शामिल होंगे। आयोजन के लिये पंजीकरण 19 सितंबर 2024 को बंद हो जायेगा और संबंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 है। हैकाथॉन का दूसरा चरण भारत मंडपम, नयी दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया जायेगा (दो दिवसीय कोडिंग इवेंट)
हैकाथॉन निम्नलिखित समस्याओं से निपटेगा:
1.एआई भारत 5G/6G सैंडबॉक्स - 5G/6G के लिये अपना खुद का एआई/ एमएल मॉडल बनायें: प्रतिभागियों को एआई /एमएल के लिये आईटीयू अनुशंसाओं पर प्रशिक्षण और सलाह दी जायेगी और सैंडबॉक्स में संसाधनों का उपयोग करके एआई/ एमएल पाइपलाइनों को डिज़ाइन और बनाने के लिये विशिष्ट 5जीG/ 6जी उपयोग के मामलों का चयन करना होगा। संसाधनों में खुला डेटा, कंप्यूटर सर्वर और आईटीयी विशेषज्ञों द्वारा सलाह शामिल है।
2.एआई भारत 5जी/6जी सैंडबॉक्स - स्वायत्त 5जी/ 6जी के लिये अपना खुद का एक्सएप्प बनायें: प्रतिभागियों को स्वायत्त नेटवर्क (एएन) के लिए आईटीयू अनुशंसाओं पर प्रशिक्षण और सलाह दी जायेगी और सैंडबॉक्स में संसाधनों का उपयोग करके एक्सएप्प को डिज़ाइन और बनाने के लिये विशिष्ट 5जी/ 6जी एएन उपयोग के मामलों का चयन करना होगा। संसाधनों में पहले से प्रावधान किये गये सिमुलेटर, ओपन डेटा, कंप्यूटर सर्वर और आयीटीयू विशेषज्ञों द्वारा सलाह शामिल हैं।
विजेताओं को शीर्ष तीन समग्र समाधानों के अलावा सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों, सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप और सर्वश्रेष्ठ लड़कियों की टीमों के लिये विशेष पुरस्कार सहित पुरस्कार दिये जायेंगे। डब्ल्यूटीएसए2024 भारत 15 से 24 अक्टूबर 2024 के दौरान प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) - विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) का आयोजन कर रहा है, जिसके पहले 14 अक्टूबर 2024 को भारत मंडपम, नयी दिल्ली में वैश्विक मानक संगोष्ठी (जीएसएस) का आयोजन किया जायेगा। डब्ल्यूटीएसए 24 के दौरान, कई साइड इवेंट आयोजित किये जा रहे हैं, जिनमें से एक प्रमुख इवेंट एआई--5जी/ 6जी हैकथॉन है, जिसे विभाग द्वारा समर्थित किये जाने की आवश्यकता है।
डब्ल्यूटीएसए एक चतुर्भुजीय आयोजन है और आईटीयू (अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ) मानकीकरण क्षेत्र (आईटीयू-टी) के शासी सम्मेलन के रूप में कार्य करता है। यह अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ द्वारा आयोजित तीन विश्व सम्मेलनों में से एक है, जो संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के भीतर एक इकाई है। यह आयोजन वैश्विक दूरसंचार मानकों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे भारत द्वारा डब्ल्यूटीएसए की मेजबानी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन जाती है।
डब्ल्यूटीएसए 2024 के साथ-साथ आईटीयू कैलिडोस्कोप सम्मेलन (21 से 23 अक्टूबर 2024), आईटीयू प्रदर्शनी (14-24 अक्टूबर 2024), महिलाओं का नेटवर्क (17 अक्टूबर 2024) और एआई फॉर गुड (18 अक्टूबर 2024), इनोवेशन एक्सचेंज (23 अक्टूबर 2024) जैसे अन्य संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, जिससे इस क्षेत्र में संवाद को समृद्ध बनाया जा सके और समावेशिता को बढ़ावा दिया जा सके।
यह पहली बार है कि यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भारत में आयोजित किया जा रहा है। यह वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में देश के बढ़ते महत्व को भी दर्शाता है।
*******
एमजी/एआर/एसवी/
(Release ID: 2044240)
Visitor Counter : 66