विद्युत मंत्रालय

एसजेवीएन की 90 मेगावॉट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना सफलतापूर्वक शुरू

Posted On: 08 AUG 2024 8:42PM by PIB Delhi

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तहत मिनी रत्न अनुसूची 'ए' सीपीएसई एसजेवीएन लिमिटेड ने आज अपनी 90 मेगावॉट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। इस परियोजना का क्रियान्वयन एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) द्वारा किया गया है, जो एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। परियोजना के चालू होने पर एसजेवीएन की कुल स्थापित क्षमता 2466.50 मेगावॉट हो गई है।

90 मेगावॉट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पार्क में स्थित है। यह पार्क भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पार्क है। यह परियोजना मध्य और उत्तर भारत में सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं में से एक है। परियोजना के चालू होने के साथ कंपनी ने फ्लोटिंग सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखा है।

इस परियोजना को 646.20 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। पहले वर्ष में 196.5 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है। 25 वर्षों की अवधि में अनुमानित संचयी ऊर्जा का उत्पादन 4629.3 मिलियन यूनिट होगा। इस परियोजना से एसजेवीएन के राजस्व में 64 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। चालू होने पर यह 2.3 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा और 2070 तक भारत सरकार के शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह परियोजना जल के वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी।

परियोजना को बिल्ड ओन एंड ऑपरेट आधार पर प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के माध्यम से 3.26 रुपये प्रति यूनिट के टैरिफ पर हासिल किया गया है।  बोली की प्रक्रिया आरईडब्ल्यूए अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) द्वारा आयोजित की गई थी। एसजीईएल और आरयूएमएसएल एवं एमपीपीएमसीएल के बीच 25 वर्षों के लिए बिजली खरीद समझौता किया गया है।

वर्तमान में एसजेवीएन का कुल परियोजना पोर्टफोलियो 56802.40 मेगावॉट है और कंपनी हाइड्रो, पंप्ड स्टोरेज, थर्मल और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में परियोजनाओं का निष्पादन कर रही है।

***

एमजी/एआर/आरकेजे



(Release ID: 2044012) Visitor Counter : 21


Read this release in: English , Urdu