रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

देश में महत्वपूर्ण प्रारंभिक सामग्री (केएसएम)/ड्रग इंटरमीडिएट और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 56,679 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की संचयी स्थापित क्षमता वाली 32 परियोजनाएं पूरी की गई हैं


लक्षित निवेश के अंतर्गत 3,938 करोड़ रुपये की निवेश योजना के अंतर्गत 4,024 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

Posted On: 09 AUG 2024 5:45PM by PIB Delhi

देश में महत्वपूर्ण प्रारंभिक सामग्री (केएसएम)/ड्रग इंटरमीडिएट और सक्रिय फार्मास्यूटिकल सामग्री (एपीआई) के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के अंतर्गत 6,940 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ देश में थोक दवाओं के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने, आयात निर्भरता को कम करने और हमारी आपूर्ति श्रृंखला में सुधार करने के लिए मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई। योजना के अंतर्गत उत्पादन अवधि वित्तीय वर्ष 2022-23 से वित्तीय वर्ष 2028-29 तक है।

योजना के अंतर्गत 249 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 48 परियोजनाओं को चिन्हित थोक दवाओं के निर्माण के लिए चुना गया है। इनमें से 13 परियोजनाएं 10 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) द्वारा कार्यान्वित की जाती हैं।

योजना के अंतर्गत, 56,679 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की संचयी स्थापित क्षमता के साथ 32 परियोजनाएं पूरी की गई हैं। 16 परियोजनाएं विकास के अधीन हैं और राज्य सरकारों की सहायता से पर्यावरण मंजूरी और दवा विनिर्माण लाइसेंस जैसे नियामक अनुमोदन की सुविधा के लिए सहायता प्रदान की गई है। योजना के अंतर्गत 3,938 करोड़ रुपये के लक्षित निवेश के मुकाबले 4,024 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत राज्य-वार अनुमोदित परियोजनाओं का विवरण अनुबंध में संलग्न है।

अनुलग्‍नक

 देश में महत्वपूर्ण प्रारंभिक सामग्री (केएसएम)/ड्रग इंटरमीडिएट और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजना।

 S. No.

राज्य

कंपनी की नाम

उत्पाद

1

आंध्र प्रदेश

लाइफियस फार्मा प्रा. लिमिटेड

पेनिसिलीन जी

2

ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड

डिसियांडियामाइड (डीसीडीए)

3

आंध्र ऑर्गेनिक्स लिमिटेड

ओल्मेसर्टन

4

आंध्र ऑर्गेनिक्स लिमिटेड

सल्फाडाइज़ीन

5

आंध्र ऑर्गेनिक्स लिमिटेड

टेल्मिसर्टन

6

हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड

कार्बिडोपा

7

हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड

लीवोडोपा

8

ऑनर लैब लिमिटेड

लोपिनाविर

9

ऑनर लैब लिमिटेड

विटामिन बी6

10

क्रिएटिव एक्टिव्स प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएमई)

डिक्लोफेनाक सोडियम

11

गुजरात

मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल लिमिटेड

रिफैम्पिसिन

12

मेघमनी एलएलपी

पैरा अमीनो फिनोल

13

अमोली ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड

डिक्लोफेनाक सोडियम

14

अविरन फार्माकेम प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएमई)

आर्टिसुनेट

15

ग्लोबेला इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड (एमएसएमई)

नॉरफ्लोक्सासिन

16

ग्लोबेला इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड (एमएसएमई)

ओफ़्लॉक्सासिन

17

वाइटल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएमई)

लिवोफ़्लॉक्सासिन

18

वाइटल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएमई)

ओफ़्लॉक्सासिन

19

हिमाचल प्रदेश

किनवान प्राइवेट लिमिटेड

क्लैवुलैनीक एसिड

20

जम्मू-कश्मीर

आर्किड बायो-फार्मा लिमिटेड

7 एसीए

21

कर्नाटक

नेचुरल बायोजेनेक्स प्राइवेट लिमिटेड

बेटामेथासोन

22

नेचुरल बायोजेनेक्स प्राइवेट लिमिटेड

डेक्सामेथासोन

23

नेचुरल बायोजेनेक्स प्राइवेट लिमिटेड

प्रेडनिसोलोन

24

मध्य प्रदेश

कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड

7 एसीए

25

सिम्बियोटेक फार्मालैब प्राइवेट लिमिटेड

प्रेडनिसोलोन

26

महाराष्ट्र

साधना नाइट्रो केम लिमिटेड (एमएसएमई)

पैरा अमीनो फिनोल

27

अल्टा लेबोरेटरीज लिमिटेड

एस्पिरिन

28

लाइफटेक साइंसेज (एमएसएमई)

रिटोनवीर

29

आरएमसी परफॉर्मेंस केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएमई)

एस्पिरिन

30

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एमएसएमई)

विटामिन बी1

31

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एमएसएमई)

विटामिन बी6

32

पंजाब

सेंट्रिएंट फार्मास्यूटिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

एटोरवास्टेटिन

33

राजस्थान

राजस्थान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड

मेरोपेनेम

34

तमिलनाडु

ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएमई)

ओफ़्लॉक्सासिन

35

के पी मनीष ग्लोबल इंग्रीडिएंट्स प्रा. लिमिटेड

आर्टिसुनेट

36

तेलंगाना

एम्मेन्नार फार्मा प्रा. लिमिटेड (एमएसएमई)

1,1 साइक्लोहेक्सेन डायएसेटिक एसिड (सीडीए)

37

हिंडीज़ लैब प्रा. लिमिटेड

1,1 साइक्लोहेक्सेन डायएसेटिक एसिड (सीडीए)

38

अनासिया लैब प्राइवेट लिमिटेड

losartan

39

अनासिया लैब प्राइवेट लिमिटेड

ओल्मेसार्टन

40

दसमी लैब प्रा. लिमिटेड

कार्बमेज़पाइन

41

दसमी लैब प्रा. लिमिटेड

ओक्स्कार्बज़ेपिंन

42

हेज़ेलो लैब प्रा. लिमिटेड

विटामिन बी6

43

हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड

लिवोफ़्लॉक्सासिन

44

हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड

ओक्स्कार्बज़ेपिंन

45

हिंडीज़ लैब प्रा. लिमिटेड

ऐसीक्लोविर

46

ऑनर लैब लिमिटेड

लेवेतिरसेटम

47

ऑनर लैब लिमिटेड

वाल्सार्टन

48

एमएसएन लाइफ साइंसेज़ प्रा. लिमिटेड

लिवोफ़्लॉक्सासिन

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/एसएस



(Release ID: 2043891) Visitor Counter : 53


Read this release in: English , Urdu