पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान

प्रविष्टि तिथि: 08 AUG 2024 2:06PM by PIB Delhi

पर्यटन मंत्रालय घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में भारत के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देता है। आयोजनों और सोशल मीडिया सहित विभिन्न पहलों के माध्यम से यह प्रचार किया जाता है।

पर्यटन मंत्रालय पर्यटन बुनियादी ढांचे की विकास योजनाओं के लिए घरेलू प्रचार और आतिथ्य (डीपीपीएच), स्वदेश दर्शन, तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) पर राष्ट्रीय मिशन एवं केंद्रीय एजेंसियों को सहायता की अपनी योजनाओं के तहत तटीय और शहरी क्षेत्रों सहित पर्यटन के प्रचार और विकास के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

पंजाब राज्य सहित देश में डीपीपीएच, स्वदेश दर्शन, प्रसाद, पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास योजनाओं के लिए केंद्रीय एजेंसियों को सहायता के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/एआर/आईपीएस/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 2043247) आगंतुक पटल : 306
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Hindi_MP , Manipuri