विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने वित्त वर्ष 2023-2024 के अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए


एसईसीआई ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2024 में कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 38.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई

प्रविष्टि तिथि: 06 AUG 2024 8:21PM by PIB Delhi

अक्षय ऊर्जा (आरई) क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने 02 अगस्त 2024 को वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।

वित्त वर्ष 2024 में, एसईसीआई ने सौर, पवन और हाइब्रिड बिजली सहित 8440 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा निविदाएं प्रदान की हैं, जिससे कुल प्रदान की गई क्षमता 65317 मेगावाट हो गई है।

पिछले वर्ष की तुलना में वार्षिक व्यापार मात्रा में 22.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा 42935 मिलियन यूनिट बिजली ट्रेड की गई है।

एकल आधार पर, कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष के 10,864.43 करोड़ रूपये की तुलना में 13,135.80 करोड़ रूपये रही, जो 20.91 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करती है।

एसईसीआई ने वित्त वर्ष 2024 में 436.03 करोड़ रूपये दर्ज करके कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 38.14 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित की, जबकि पिछले वर्ष यह  315.65 करोड़ रूपये था।

समेकित आधार पर, वित्त वर्ष 2024 के लिए समूह का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 510.92 करोड़ रूपये था, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में पीएटी 378.77 करोड़ रूपये था, जो 34.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है।

कंपनी की नेटवर्थ पिछले वर्ष के 2,376.31 करोड़ रूपये की तुलना में 2,811.76 करोड़ रूपये रही, जो 18.32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है।

****

एमजी/एआर/एसकेजे/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2042455) आगंतुक पटल : 182
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu