पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्टील सिलेंडरों को नए जमाने के फाइबर आधारित सिलेंडरों से बदलना

Posted On: 05 AUG 2024 3:18PM by PIB Delhi

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की सेवा लेने वाले सक्रिय घरेलू एलपीजी उपभोक्तों की संख्या 01.07.2024 तक 32.68 करोड़ है। रिफिल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने और नए एलपीजी कनेक्शनों को समायोजित करने के लिए, ओएमसी के पास वर्तमान में 50 करोड़ से अधिक सिलेंडर प्रचलन में हैं, जो मुख्य रूप से स्टील सिलेंडर हैं। प्रतिस्थापन और भविष्य की नई मांग को पूरा करने के लिए, ओएमसी नियमित रूप से अपने इन्वेंटरी की समीक्षा करते हैं और नए सिलेंडरों की खरीद के लिए निविदाएं जारी करते हैं।

पीएसयू ओएमसी ने हाल ही में कम्पोजिट सिलेंडर पेश की है और अब भी यह सीमित प्रचलन में है। इन सिलेंडरों में तीन-परत की संरचना होती है। यह सिलेंडर ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथिलीन (एचडीपीई) इनर लाइनर से बना है, जो पॉलिमर-रैप्ड फाइबर ग्लास की एक समग्र परत से ढका हुआ है और एचडीपीई बाहरी जैकेट से सुसज्जित है। ये सिलेंडर नियमित स्टील सिलेंडर की तुलना में महंगे हैं, लेकिन वजन में हल्के, जंग-मुक्त, पारदर्शी और सुरक्षित हैं।

तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) निविदा आवश्यकताओं को पूरा करने वाले किसी भी निर्माता से प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से कम्पोजिट सिलेंडर खरीदती हैं। वर्तमान में, देश में कहीं भी ओएमसी की ओर से कोई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

ओएमसी उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करके, बैनर का प्रदर्शन करके, होम डिलीवरी के दौरान पैम्फलेट का वितरण और अन्य विपणन पहल आदि जैसे विभिन्न तरीकों से कम्पोजिट सिलेंडरों को बढ़ावा देते हैं।

यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी

***

एमजी/एआर/एके/एसके


(Release ID: 2041822) Visitor Counter : 225


Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP