रक्षा मंत्रालय

वायनाड में हुए भूस्खलन में राहत अभियान में शामिल हुई दक्षिणी नौसेना कमान

Posted On: 31 JUL 2024 8:00PM by PIB Delhi

केरल के वायनाड जिले के चूरलमाला और मुंडक्कई क्षेत्रों में 30 जुलाई 24 को बड़ा भूस्खलन हुआ। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के अनुरोध के आधार पर दक्षिणी नौसेना कमान ने 30 जुलाई 24 को 14:30 बजे भूस्खलन प्रभावित स्थल पर एझिमाला में आईएनएस जमोरिन से 68 कर्मचारियों की आपदा राहत टीम भेजी। चिकित्सा टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ कुशल कर्मियों का बचाव दल 30 जुलाई 24 को 2200 बजे मौके पर पहुंच गया। कम समय में तैनाती के लिए अतिरिक्त टीमों को तैयार रखा गया है और आवश्यकतानुसार उन्हें तैनात किया जाएगा।

बचाव प्रयासों को बढ़ाने के लिए 31 जुलाई 24 की सुबह 7:30 बजे कोच्चि से कालीकट तक खोज और बचाव उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर टुकड़ी तैनात की गई थी। लगातार बारिश के कारण प्रतिकूल मौसम होने की वजह से क्षेत्र में नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। इसके बाद भी आपदा से प्रभावित स्थानीय लोगों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

**********

एमजी/एआर/आरकेजे/डीके



(Release ID: 2040551) Visitor Counter : 35


Read this release in: English