नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता

Posted On: 30 JUL 2024 4:48PM by PIB Bhopal

केंद्र सरकार तमिलनाडु राज्य सहित देश के सभी अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास तथा संवर्धन के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय व तकनीकी सहायता सहित कौशल विकास हेतु अन्य सहायता प्रदान करती है। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

सरकार ने 13.02.2024 को प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके एक घटक के रूप में सरकारी इमारतों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाना शामिल है। दिनांक 03.07.2024 को जारी परिचालन दिशानिर्देश, योजना के तहत केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर सरकारी भवनों की परिपूर्णता सुनिश्चित करने में विभिन्न हितधारकों की भूमिकाओं को रेखांकित करते हैं।

इसके अलावा, टीएएनजीईडीसीओ (तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम) द्वारा जिस तरह से सूचित किया गया है, उसके अनुसार तमिलनाडु ऊर्जा विकास एजेंसी (टीईडीए) कैपेक्स मोड के अंतर्गत छतों पर सौर ऊर्जा स्थापित करके तमिलनाडु राज्य के सभी हिस्सों में सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने की योजना को कार्यान्वित कर रही है। यह पहल विशेष रूप से सरकारी कार्यालयों, न्यायालय परिसरों, राज्य संचालित औद्योगिक इकाइयों तथा शैक्षणिक संस्थानों को लक्षित करती है।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले पांच साल और चालू वर्ष के दौरान तमिलनाडु में कुल नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) बिजली उत्पादन निम्नानुसार है:

वर्ष

आरई उत्पादन (बीयू में)

2019-20

24.53

2020-21

26.87

2021-22

29.27

2022-23

33.59

2023-24

33.17

2024-25
(मई तक)

4.62

 

यह जानकारी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***********

एमजी/एआर/एनके/एसके

 


(Release ID: 2039431) Visitor Counter : 19


Read this release in: English , Hindi , Tamil