रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण ने आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) के कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया

Posted On: 10 JUL 2024 8:42PM by PIB Delhi

लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण, एनएम, वीएसएम ने 10 जुलाई 2024 को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के शीर्ष अस्पताल- आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) के कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया। पुणे के आर्म्ड फोर्सेज मेडकल कॉलेज के 1982 (‘यू’) बैच के पूर्व छात्र, बाल रोग के विशेषज्ञ जनरल ऑफिसर ने नई दिल्ली स्थित एम्स से नियोनेटोलॉजी में पोस्ट-डॉक्टरल सब-स्पेशलाइजेशन किया और लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में बाल चिकित्सा यकृत (लिवर) प्रत्यारोपण में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

लेफ्टिनेंट जनरल नारायण को रोगी देखभाल, नैदानिक सेवाओं, स्नातकोत्तर शिक्षण के साथ-साथ चिकित्सा प्रशासन में व्यापक अनुभव है। अस्पताल की कमान संभालने के बाद, लेफ्टिनेंट जनरल नारायण ने अस्पताल को उसकी मौजूदा प्रमुख स्थिति तक पहुंचाने के लिए अपने पूर्ववर्तियों और वरिष्ठों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सबसे आधुनिक व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ रोगी देखभाल प्रदान करने के लिए इसका लाभ उठाने का संकल्प लिया। अन्य फोकस क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण और अत्याधुनिक अनुसंधान शामिल हैं।

कमांडेंट ने विश्वास व्यक्त किया कि आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) की उत्कृष्ट टीम उच्चतम मानकों पर कार्य करना जारी रखेगी तथा विशेष रूप से सशस्त्र बलों और सामान्य रूप से देश के स्वास्थ्य में सकारात्मक योगदान देगी।

*****

एमजी/एआर/एसके



(Release ID: 2039086) Visitor Counter : 30


Read this release in: English , Urdu , Tamil