श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री पैकेज के तहत चौथी योजना के रूप में कौशल प्रशिक्षण के लिए केंद्र प्रायोजित नई योजना की घोषणा की गई


5 साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा

1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत किया जाएगा

7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित किया जाएगा, इस उपाय से हर साल 25,000 छात्रों को मदद मिलने की उम्मीद है

प्रविष्टि तिथि: 23 JUL 2024 7:02PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों और उद्योग के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री पैकेज के तहत चौथी योजना के रूप में एक नई केंद्र प्रायोजित योजना की घोषणा की। आज संसद में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 5 साल की अवधि में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा और परिणाम उन्मुख दृष्टिकोण के साथ हब और स्पोक व्यवस्था में 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए कौशल संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु और कार्य योजना तैयार किए जाएंगे तथा नई संभावनाओं के लिए नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

कौशल विकास प्रशिक्षण ऋण के संबंध में वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार द्वारा प्रवर्तित निधि से गारंटी के साथ 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित किया जाएगा। इस उपाय से हर साल 25,000 छात्रों को मदद मिलने की उम्मीद है।

***

एमजी/एआर/आरकेजे


(रिलीज़ आईडी: 2038046) आगंतुक पटल : 195
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu