श्रम और रोजगार मंत्रालय
ऐसे युवा जो सरकारी योजनाओं और नीतियों के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं हैं, उनकी मदद के लिए 10 लाख रुपये तक के उच्च शिक्षा ऋण के रूप में वित्तीय सहायता दी जाएगी
हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे
बुनियादी शोध और आदर्श विकास के लिए अनुसंधान नेशनल रिसर्च फंड का संचालन किया जाएगा
Posted On:
23 JUL 2024 7:04PM by PIB Delhi
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने उन युवाओं की मदद के लिए घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण की वित्तीय सहायता की घोषणा की, जो सरकारी योजनाओं और नीतियों के तहत किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं हैं। आज संसद में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए हर साल 1 लाख छात्रों को ऋण राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने आगे कहा कि बुनियादी शोध और आदर्श विकास के लिए अनुसंधान नेशनल रिसर्च फंड का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा अंतरिम बजट में घोषणा के अनुरूप 1 लाख करोड़ के वित्तपोषण पूल के साथ व्यावसायिक स्तर पर निजी क्षेत्र संचालित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक खास तरह की व्यवस्था की जाएगी।
***
एमजी/एआर/आरकेजे
(Release ID: 2038045)
Visitor Counter : 161