युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 के लिए तैयारी की रणनीति
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मंत्रालय, एनएसएफ और आईओए के सहयोगपूर्ण प्रयास
Posted On:
22 JUL 2024 7:16PM by PIB Delhi
ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की तैयारी एक सतत और लगातार जारी रहने वाली प्रक्रिया है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) सहित राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ओलंपिक सहित आगामी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीमों और खिलाड़ियों की तैयारी के लिए आवश्यक सर्वोत्तम सुविधाएं, प्रशिक्षण, उपकरण सहायता, पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए निकट समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।
भव्य खेल आयोजन के लिए पदक की संभावना वाले शीर्ष एथलीटों के अनुकूलित प्रशिक्षण के उद्देश्य से मंत्रालय की मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) के माध्यम से चयन किया जाता है। इस तंत्र के द्वारा नियमित अंतराल पर प्रदर्शन की समीक्षा भी की जाती है।
2024 में पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए अपनाई जा रही रणनीति का उद्देश्य समग्र तैयारी करना है। खिलाड़ियों/ टीमों को प्रदान की जाने वाली मुख्य सहायता इस प्रकार हैं:
- साप्ताहिक आधार पर एथलीटों के प्रदर्शन की निरंतर निगरानी और समीक्षा;
- सीएसआर के माध्यम से अतिरिक्त खेल निधि उपलब्ध कराना
- सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय तौर तरीकों के आधार पर एनएसएफ की चयन नीतियों का विस्तृत परीक्षण
- आहार, उपकरण, खेल के मैदान के साथ-साथ एसएआई के केंद्रों की सभी सुविधाओं का उन्नयन
- एथलीट केंद्रित निर्णय लेने के लिए सभी हितधारकों को शामिल किया जाना
- खेलों से दो साल पहले एसएआई की टीम के द्वारा सबसे उपयुक्त विदेशी खेल पूर्व प्रशिक्षण के लिए शिविर की पहचान
- डाटा आधारित निर्णय लेना
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
****
एमजी/एआर/एमपी/डीए
(Release ID: 2037132)