संस्कृति मंत्रालय
संस्कृति मंत्रालय ने महान गायक मुकेश की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया
प्रविष्टि तिथि:
24 JUL 2024 9:12PM by PIB Delhi
संस्कृति मंत्रालय ने महान गायक मुकेश की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज नई दिल्ली में आकाशवाणी के रंग भवन में महान गायक को भारतीय संगीत में योगदान और उनकी वैश्विक विरासत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आकाशवाणी में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि थे।


इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्मारक डाक टिकट का अनावरण समारोह मुकेश के उल्लेखनीय योगदान और अविस्मरणीय आवाज के प्रति हमारे सम्मान और प्रशंसा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें न केवल उनकी शताब्दी मनाई जा रही है बल्कि संगीत उद्योग पर उनके गहन प्रभाव को भी अमर कर रहा है।


शाम को एक शानदार संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुकेश के पुत्र नितिन मुकेश ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। सुर-संगीत की धुनों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, पुरानी यादें ताज़ा कीं और संगीत के उस स्वर्णिम युग को याद किया, जिसे मुकेश ने अपनी मधुर आवाज से सुसज्जित किया। मुकेश के गीत सिर्फ सुरों की अदायगी ही नहीं थी, बल्कि वे धुनों में बुनी गई कहानियां थीं जो सीधे मानवीय अनुभव से संपर्क साधती थीं।

***
एमजी/एआर/वीएल/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2036698)
आगंतुक पटल : 275