रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना अकादमी में भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए शिविर का आयोजन किया गया

Posted On: 22 JUL 2024 9:12PM by PIB Delhi

एझिमाला में स्थित प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 14 से 21 जुलाई 24 तक शिविर में भाग लिया। शिविर में उन्हें मानसिक रूप से मजबूत होने के टिप्स दिए गए। शिविर में 30 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ शामिल थे। खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने, जुझारू बनने की भावना पैदा करने और भाईचारा बढ़ाने के लिए ही शिविर का आयोजन किया गया था।

एथलीटों को अकादमी की अत्याधुनिक सुविधाओं से रूबरू कराया गया, जिससे उन्हें नौसेना अधिकारी को तैयार करने वाले कठोर और अनुशासित प्रशिक्षण माहौल की जानकारी मिली। शिविर के विशेष रूप से तैयार किए गए कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल थीं। इनका उद्देश्य खिलाड़ियों को उनकी सीमा तक परखना और टीम वर्क और समन्वय के महत्व को सुदृढ़ करना था।

शिविर के प्रमुख आकर्षणों में नाव खींचना, बिना हथियार के युद्ध प्रशिक्षण, नौसेना ड्रिल, तैराकी, बाधा कोर्स प्रशिक्षण और धैर्य के दौड़ शामिल थे। दो दिवसीय प्रतिस्पर्धी आउटडोर शिविर में टीम वर्क और रणनीतिक सोच को बढ़ावा दिया गया। अकादमी की हॉकी टीम के साथ मैत्रीपूर्ण मैच के साथ शिविर का समापन हुआ। इस परिवर्तनकारी शिविर ने न केवल भारतीय महिला हॉकी टीम को मानसिक रूप से मजबूत किया बल्कि उत्कृष्टता और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उनकी प्रतिबद्धता को और भी दृढ़ता प्रदान किया।


******

एमजी/एआर/आरकेजे




(Release ID: 2036200) Visitor Counter : 30


Read this release in: English