सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

एमएसएमई का तकनीकी परिवर्तन

Posted On: 22 JUL 2024 4:32PM by PIB Delhi

सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय कर रही है कि एमएसएमई -कॉमर्स प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर, डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाकर और अपने संचालन में स्वचालन और डिजिटलीकरण को लागू करके प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने में सक्षम हों। इनमें एमएसएमई उद्यम प्रमाणन, डिजी लॉकर, जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट (जेडईडी) योजना, एमएसएमई व्यापार सक्षमता और विपणन पहल (एमएसएमई-टीम पहल) शामिल हैं। उद्यम, जेडईडी की प्रगति अनुलग्नक-I में संलग्न है। टीम योजना 27 जून, 2024 को शुरू की गई है।

यह जानकारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक I

जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट (जेडईडी) और उद्यम पंजीकरण की प्रगति

. उद्यम पंजीकरण:

 

उद्यम और उद्यम सहायता प्लेटफॉर्म की स्थापना के बाद 15.07.2024 तक पंजीकृत कुल एमएसएमई

 

कुल

सूक्ष्म

लघु

मध्यम

महिलाएं

अजा

अजजा

विनिर्माण

सेवा

व्यापार

रोजगार

अखिल भारतीय

47,091,442

46,313,357

710,491

67,594

18,254,650

4,904,802

760,397

8,901,864

16,617,058

21,572,520

203,776,086

 

बी. जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट (जेडईडी):

एमएसएमई सतत (जेडईडी) प्रमाणन एमएसएमई के बीच जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट (जेडईडी) को लेकर कार्य प्रणालियों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उन्हें जेडईडी प्रमाणन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें एमएसएमई चैंपियन बनने के लिए प्रोत्साहित करने का एक व्यापक अभियान है। जेडईडी प्रमाणन एमएसएमई के बीच जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट (जेडईडी) से जुड़ी कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देने की परिकल्पना करता है, ताकि:

एमएसएमई को नवीनतम तकनीक, उपकरणों का उपयोग करके गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित और सक्षम बनाया जा सके और पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव के साथ उच्च गुणवत्ता और उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के लिए अपनी प्रक्रियाओं को लगातार उन्नत किया जा सके

एमएसएमई में जेडईडी विनिर्माण के लिए एक इकोसिस्टम विकसित करना, प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और निर्यात को सक्षम बनाना

जेडईडी कार्य प्रणालियों को अपनाए जाने को बढ़ावा देना और सफल एमएसएमई के प्रयासों को मान्यता देना

एमएसएमई को ग्रेडेड प्रोत्साहनों के माध्यम से उच्च जेडईडी प्रमाणन स्तर प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना

एमएसएमई सतत (जेडईडी) प्रमाणन के माध्यम से जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट वाले उत्पादों की मांग के बारे में व्यापक तौर पर जागरूकता बढ़ाना

सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करना, जिससे नीतिगत निर्णयों और निवेश प्राथमिकता में सरकार की सहायता हो सके।

16.07.2024 तक "एमएसएमई सतत (जेडईडी) प्रमाणन योजना" की प्रगति:

o पंजीकृत एमएसएमई : 302970

o कांस्य प्रमाणित: 186165

o रजत प्रमाणित: 718

o स्वर्ण प्रमाणित: 982

****

एमजी/ एआर/ एसकेएस/एसएस

 



(Release ID: 2035346) Visitor Counter : 37


Read this release in: English