भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा इस्मार्टू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की 56 प्रतिशत तक हिस्‍सेदारी लेने की मंजूरी दी

Posted On: 18 JUL 2024 8:05PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा इस्मार्टू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) की 56 प्रतिशत तक हिस्‍सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है।

अधिग्रहणकर्ता (भारत में विभिन्न सहायक कंपनियों और संयुक्त उद्यमों के माध्यम से) इंजीनियरिंग और विनिर्माण सेवाएँ (ईएमएस) प्रदान करने के व्यवसाय में शामिल है। अधिग्रहणकर्ता की उत्पाद श्रृंखला में मोबाइल फोन जैसे संचार उपकरणों के साथ-साथ लैपटॉप, टैबलेट जैसे अन्य संचार उपकरणों के लिए ईएमएस शामिल है। संचार उपकरणों के अलावा, अधिग्रहणकर्ता प्रकाश समाधान, टेलीविजन, वाशिंग मशीन, सुरक्षा प्रणाली, पहनने योग्य और सुनने योग्य आदि के लिए भी ईएमएस प्रदान करता है।

टारगेट, इस्मार्टू इंड. प्राइवेट लिमिटेड की भारतीय सहायक कंपनी है। टारगेट मोबाइल फोन, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, एलसीडी मॉड्यूल डिस्प्ले और मोबाइल फोन के लिए अन्य सहायक सेवाओं के निर्माण के संबंध में ईएमएस प्रदान करने के व्यवसाय में शामिल है। टारगेट अपने व्यवसाय के संबंध में उत्पादन, असेंबली, परीक्षण, खरीद, विफलता विश्लेषण आदि में लगा हुआ है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में जारी होगा।

****

एमजी/एआरएम/केपी/एजे


(Release ID: 2034151) Visitor Counter : 135


Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil