अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लेह, लद्दाख में केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान में पारंपरिक पाठ्यक्रमों के लिए नए शैक्षणिक भवन का भूमि पूजन किया

Posted On: 13 JUL 2024 10:00PM by PIB Delhi

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज लेह स्थित केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस) में पारंपरिक पाठ्यक्रमों के लिए नए शैक्षणिक भवन के लिए भूमि पूजन किया। इस भवन को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत करीब 53 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्वीकृत किया गया है।

 

Image

Image

 

संरचना में पार्किंग, डिस्प्ले हॉल, वर्कशॉप हॉल, क्लासरूम, शिक्षक कक्ष और सहायक सुविधाओं जैसी आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी।

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के पीएमजेवीके के तहत 32.06 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 'डुजिंग फोटोंग उफ्ती, ज़ांसकार" जिला कारगिल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब और मुख्य इनडोर स्टेडियम आदि को शामिल करने वाले स्कूल भवन के निर्माण की मंजूरी के बारे में भी बताया।

इसके अलावा, मंत्री ने पीएमजेवीके के तहत अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई पाठ्यक्रमों के लिए कुल 14.5 करोड़ रुपये की राशि के दो परीक्षा सह प्रशिक्षण केंद्रों (कारगिल और लेह में एक-एक) को मंजूरी देने के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट श्री ताशी ग्यालसन, सीईसी, एलएएचडीसी, लेह की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर लद्दाख के पूर्व सांसद श्री जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, ऑल लद्दाख गोंपा एसोसिएशन, लेह और लद्दाख बौद्ध एसोसिएशन लेह के अध्यक्ष, कुलपति, सीआईबीएस के संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे।

****

एमजी/एआर/वीएस



(Release ID: 2033091) Visitor Counter : 76


Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil