रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जयपुर सैन्य स्टेशन में पहली प्लास्टिक वेस्ट द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन

Posted On: 26 JUN 2024 4:00PM by PIB Jaipur

जयपुर मिलिट्री स्टेशन में सगत सिंह रोड अंडर ब्रिज से कब्स कॉर्नर कॉम्प्लेक्स तक 100 मीटर लंबी पहली प्लास्टिक वेस्ट रोड का उद्घाटन मेजर जनरल आरएस गोदारा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 61 सब एरिया द्वारा 26 जून 2024 को किया गया। जयपुर मिलिट्री स्टेशन प्लास्टिक वेस्ट रोड बनाने वाला दूसरा मिलिट्री स्टेशन है और इसे अपने रखरखाव कार्यक्रम का हिस्सा बनाने वाला पहला सैन्य स्टेशन है। इससे पहले 2019 में उत्तर पूर्व में नारंगी मिलिट्री स्टेशन में एक प्लास्टिक वेस्ट रोड बनाई गई थी।

जीओसी 61 सब एरिया, मेजर जनरल गोदारा ने उद्घाटन के दौरान साइट पर एक पौधारोपण भी किया जो विकास और प्रगति का प्रतीक है। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर जयपुर जोन, कमांडर वर्क्स इंजीनियर, एडम कमांडेंट, कर्नल 'क्यू' 61 सब एरिया के साथ-साथ गैरीसन इंजीनियर (दक्षिण) के कर्मचारी मौजूद थे। सड़क का निर्माण गैरीसन इंजीनियर (दक्षिण), चीफ इंजीनियर जयपुर जोन के तत्वावधान में भारतीय सेना की हरित सैन्य स्टेशन बनाने की नीति के अनुरूप किया गया है। इस परियोजना में दीप कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने भी योगदान दिया।

परियोजना अधिकारी मेजर तुषार नांबियार, गैरीसन इंजीनियर (दक्षिण), जयपुर मिलिट्री स्टेशन ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित सड़क से होने वाले लाभों में पारंपरिक सड़कों की तुलना में स्थायित्व में वृद्धि, कम टूट-फूट, कम जल उपयोग और अधिक स्थिरता शामिल है।


(Release ID: 2028790) Visitor Counter : 30


Read this release in: English