रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंडमान एवं निकोबार कमान ने अपनी विभिन्न इकाइयों में योग सत्र आयोजित किए

Posted On: 21 JUN 2024 5:29PM by PIB Delhi

अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) ने 21 जून, 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुदूर उत्तरी द्वीप से सुदूर दक्षिणी इंदिरा प्वाइंट तक अपनी बाहरी इकाइयों में योग सत्र आयोजित किए। मुख्य कार्यक्रम एएनसी के कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल साजू बालकृष्णन के नेतृत्व में आईएनएस उत्क्रोश, पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किया गया और इसमें 1,000 से अधिक कार्मिकों और उनके परिवारों ने भाग लिया।

सत्र का मार्गदर्शन योग उत्साही कमांडर छवि सिंह (सेवानिवृत्त) और श्रीमती विपाशा भारद्वाज ने किया। प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम के बाद ध्यान किया। सामूहिक अभ्यास ने एकता और सद्भावना की भावना पैदा की, व्यक्तियों को जोड़ने और साझा उद्देश्य की भावना को बढ़ावा देने में योग की शक्ति का प्रदर्शन किया।

डिगलीपुर में आईएनएस कोहासा, तटरक्षक स्टेशन कामोर्टा, वायु सेना स्टेशन कार निकोबार, कामोर्टा में आईएनएस कारदीप, कैंपबेल बे में आईएनएस बाज और टीए बटालियन पर भी योग सत्र आयोजित किए गए। कुछ सत्र बंदरगाह में नौसेना और तटरक्षक जहाजों पर तथा समुद्र में तैनात जहाजों पर आयोजित किए गए। पोर्ट ब्लेयर स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल में योग और ध्यान सत्र भी आयोजित किए गए, ताकि युवा दिमाग संतुलित, रचनात्मक और शांत व्यक्तित्व वाले बनें।

***

एमजी/एआरएम/केपी/एसएस


(Release ID: 2027707) Visitor Counter : 88


Read this release in: Urdu , English