रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

तीसरा ‘युद्ध और एयरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम’ (डब्ल्यूएएसपी)

Posted On: 21 JUN 2024 10:37AM by PIB Bhopal

तीसरा 'युद्ध और एयरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम (डब्ल्यूएएसपी); जो भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एक रणनीतिक शैक्षिक पहल है, का समापन 25 जून, 2024 को वायु सेना सभागार, नई दिल्ली में सेमिनार के रूप में एक शीर्ष कार्यक्रम के साथ होगा। सेमिनार का विषय है. ‘भारत की रणनीतिक संस्कृति और समकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अनिवार्यताएँ।‘ माननीय विदेश मंत्री (ईएएम), डॉ. एस जयशंकर सेमिनार में भाग लेंगे और प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुख, वरिष्ठ सैन्य कमांडर, पूर्व सैन्य अधिकारी, विभिन्न मंत्रालयों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के प्रतिष्ठित असैन्य अधिकारी तथा केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे।

'डब्ल्यूएएसपी' की शुरुआत वर्ष 2022 में व्यावसायिक सैन्य शिक्षा (पीएमई) कार्यक्रम के एक भाग के रूप में की गई थी, जिसका उद्देश्य वायु शक्ति विशेषज्ञों का एक समूह बनाना है, जो युद्ध के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विचार कौशल से युक्त हों एवं अच्छी तरह से किए गए शोध पर आधारित ठोस तर्क और रणनीति बनाने में सक्षम हों। कार्यक्रम का मार्गदर्शन एक बाहरी संकाय द्वारा किया जाता है, जिसमें व्यापक शिक्षण और अनुसंधान का अनुभव वाले निपुण विद्वान शामिल होते हैं। तीसरा 'डब्ल्यूएएसपी' 16 मार्च, 24 को तीनों सेनाओं की भागीदारी के साथ-साथ पहली बार शिक्षाविदों के साथ शुरू हुआ। प्रतिभागियों में भारतीय वायु सेना के चौदह अधिकारी, भारतीय नौसेना के दो, भारतीय सेना के एक और थिंक टैंक के एक शोध विद्वान शामिल हैं। स्नातकों को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय द्वारा रणनीतिक अध्ययन में पीजी डिप्लोमा की डिग्री प्रदान की जायेगी।

***

एमजी/एआर/आरपी/जेके


(Release ID: 2027356) Visitor Counter : 54


Read this release in: Urdu , Hindi