भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पीरामल अल्टरनेटिव्स ट्रस्ट द्वारा अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 10.39 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण और इसके कुछ डिबेंचर के सब्सक्रिप्शन को मंजूरी दी
Posted On:
02 APR 2024 8:44PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पीरामल अल्टरनेटिव्स ट्रस्ट द्वारा अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 10.39 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण और इसके कुछ डिबेंचर के सब्सक्रिप्शन को मंजूरी दे दी है।
पीरामल अल्टरनेटिव्स ट्रस्ट, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड से संबंधित एक ट्रस्ट है। पीरामल अल्टरनेटिव्स ट्रस्ट एक फंड प्रबंधन व्यवसाय है जो उच्च गुणवत्ता वाले कॉरपोरेट्स को ‘पीरामल क्रेडिट फंड’ और 'इंडियाआरएफ’ के माध्यम से अनुकूलित वित्तपोषण समाधान प्रदान करता है। ‘पीरामल क्रेडिट फंड’ जहां एक प्रदर्शन करने वाला सेक्टर-ऐग्नास्टिक क्रेडिट फंड है, वहीं 'इंडियाआरएफ', एक संकटग्रस्त परिसंपत्ति निवेश मंच है, जो गैर-रियल एस्टेट क्षेत्रों में इक्विटी और/या ऋण में निवेश करता है।
अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड एक गैर-जमा स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत भारतीय रिजर्व बैंक में पंजीकृत है। यह भारत में सूक्ष्म स्तर के उद्यमियों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को माइक्रोफाइनेंस और/या अन्य ऋण प्रदान करने तथा ग्राहकों को कम/किफायती आवास संबंधी वित्त का प्रावधान करने के कार्य में संलग्न है। इसे एनबीएफसी-सूक्ष्म वित्तीय संस्थान के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आयेगा।
****
एमजी / एआर / आर / डीए
(Release ID: 2016998)
Visitor Counter : 175