खान मंत्रालय
खान मंत्रालय द्वारा महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक खनिजों की नीलामी से संबंधित संक्षिप्त जानकारी
Posted On:
29 MAR 2024 10:20PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने खान मंत्रालय के नामित अधिकारी के माध्यम से एमएमडीआर अधिनियम की पहली अनुसूची के भाग डी में अधिसूचित महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक खनिजों के 20 ब्लॉकों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा ई-नीलामी की किस्त I के तहत दिनांक 29 नवंबर 2023 को निविदा आमंत्रित करने का नोटिस जारी किया था।
पहली किस्त के शुभारंभ के लिए, क्रमशः 19 दिसंबर 2023 और 07 फरवरी 2024 को नई दिल्ली और ओडिशा के भुवनेश्वर में दो रोड शो और 22 दिसंबर 2023 को एक प्री-बिड कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। इन दोनों आयोजनों को उद्योग जगत की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। बोली जमा करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 थी।
20 ब्लॉकों में से 18 ब्लॉकों के लिए कुल 56 वास्तविक बोलियां और 56 ऑनलाइन बोलियां प्राप्त हुईं। इसके अलावा, 13 मार्च 2024 की अधिसूचना द्वारा 13 खनिज ब्लॉकों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था, जिसमें 2 ब्लॉकों के लिए कोई बोली प्राप्त नहीं हुई थी और 11 ब्लॉकों के लिए 3 से कम तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाता (टीक्यूबी) थे।
इसके अलावा, 13 मार्च 2024 की अधिसूचना के तहत 6 ब्लॉकों के लिए ई-नीलामी का दूसरा दौर (फॉरवर्ड असेन्डिंग) निर्धारित किया गया था। इन ब्लॉकों के लिए ई-नीलामी का दूसरा दौर तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा हो चुका है। गुजरात के कुंडोल, निकेल और क्रोमियम ब्लॉक नाम के एक ब्लॉक पर निर्णय नामित अधिकारी द्वारा उचित समय पर लिया जाएगा।
रद्द किए गए 11 ब्लॉकों में से 7 ब्लॉकों को निविदा आमंत्रण सूचना दिनांक 14 मार्च 2024 के माध्यम से किस्त III के तहत ई-नीलामी के लिए अधिसूचित किया गया है। निविदा दस्तावेज़ की बिक्री की अंतिम तिथि 16 मई 2024 को 17:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक या उससे पहले है और नीलामी की तीसरी किस्त के लिए बोली जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2024 को 17:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक या उससे पहले है।
इसके अलावा, 18 ब्लॉकों के लिए किस्त II के तहत ई-नीलामी की प्रक्रिया भी जारी है। निविदा दस्तावेज़ की बिक्री की अंतिम तिथि 10 मई 2024 को 17:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक या उससे पहले है और नीलामी की दूसरी किस्त के लिए बोली जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 को 17:00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक या उससे पहले है।
संभावित बोलीदाताओं को आगे की जानकारी के लिए एमएसटीसी के ई-नीलामी प्लेटफॉर्म (https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/mlcln/index.jsp) को देखने की सलाह दी जाती है। किसी भी अन्य प्रश्न के लिए, बोलीदाता नामित अधिकारी (do-mom[at]gov[dot]in) को लिख सकते हैं।
***
एमजी / एआर / आर / डीए
(Release ID: 2016691)
Visitor Counter : 454