रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वायु सेना स्टेशन तंजावुर में हेलीकाप्टर यूनिट शामिल की गई

Posted On: 20 MAR 2024 9:20PM by PIB Delhi

दक्षिणी वायु कमान (एसएसी) की स्थापना कुछ भू-राजनीतिक घटनाक्रमों की प्रतिक्रिया के फलस्‍वरूप जुलाई 84 में की गई थी। जिसका उद्देश्‍य भारतीय वायुसेना की परिसम्पत्तियों पर प्रभावी अधिकार और नियंत्रण सुनिश्चित करना और हिंद महासागर क्षेत्र में पैदा होने वाले खतरों की स्थिति में लड़ाकू बलों की तुरंत तैनाती की सुविधा प्रदान करना था।

भारतीय वायुसेना की परिसम्पत्तियों की अभी हाल की पुनर्तैनाती में 19 मार्च, 24 को  एक हेलीकॉप्टर यूनिट को वायु सेना स्टेशन तंजावुर में शामिल किया गया है। एयर मार्शल बी मणिकांतन एवीएसएम वीएम, एओसी-इन-सी एसएसी समावेशन समारोह के दौरान मौजूद थे। तंजावुर में हेलीकॉप्टर यूनिट के शामिल होने से परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ खोज और बचाव, मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) और हताहत निकासी के शांतिकालीन कार्यों को पूरा करने के लिए मुख्यालय एसएसी के पास पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

********

एमजी/एआर/आईपीएस/एसके


(Release ID: 2015860) Visitor Counter : 241


Read this release in: English , Urdu