कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नीलामी के तीसरे दिन एक और कोकिंग कोल खदान की नीलामी की गई  

Posted On: 14 MAR 2024 6:47PM by PIB Delhi

कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 9वें दौर और 8वें दौर के तहत नीलामी के तीसरे दिन 1 कोयला खदान की नीलामी की गई। यह कोयला खदान आंशिक रूप से खोजी या अन्वेषण की गई कोकिंग कोल खदान है। इस कोयला खदान में कुल भूगर्भिक भंडार 200 मिलियन टन का है।

आज की नीलामी सहित नीलामी के मौजूदा दौर के तहत कुल मिलाकर 4 कोकिंग कोल खदानों की नीलामी की गई है। जब इनमें संचालन बाकायदा शुरू हो जाएगा तो ये कोयला खदानें आगे चलकर आयातित कोकिंग कोल पर देश की निर्भरता कम कर देंगी।

नीलामी के तीसरे दिन का नतीजा इस प्रकार है:

 

 

. क्र.सं.

 

खदान का नाम

 

  राज्य

 

     पीआरसी

     (एमटीपीए)

    भूगर्भिक भंडार (एमटी)

 

द्वारा अंतिम बोली

प्रस्तुत की गई

आरक्षित

मूल्य (%)

Final Offer (%)

1

लामाटोला

मध्य प्रदेश

उपलब्ध नहीं

200

एसीसी लिमिटेड

4.00

16.75

 

***

एमजी/एआर/आरआरएस/डीए


(Release ID: 2014765) Visitor Counter : 203


Read this release in: English , Urdu