सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी, 2024 में घटकर 5.09 प्रतिशत हो गई
फरवरी 2024 के महीने के लिए ग्रामीण, शहरी और संयुक्त के लिए आधार 2012=100 पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या
Posted On:
12 MAR 2024 5:30PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) इस प्रेस नोट में आधार 2012=100 पर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और ग्रामीण (आर), शहरी (यू) के लिए संबंधित उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) जारी कर रहा है और फरवरी 2024 (अनंतिम) महीने के लिए संयुक्त अखिल भारतीय और सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उप-समूहों और समूहों के लिए सीपीआई भी जारी किए जा रहे हैं।
साप्ताहिक रोस्टर पर एनएसओ, एमओएसपीआई के फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन के फील्ड स्टाफ द्वारा व्यक्तिगत यात्राओं के माध्यम से सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करने वाले चयनित 1114 शहरी बाजारों और 1181 गांवों से मूल्य डेटा एकत्र किए जाते हैं। फरवरी 2024 के महीने के दौरान, एनएसओ ने 100 प्रतिशत गांवों और 98.5 प्रतिशत शहरी बाजारों से कीमतें एकत्र कीं, जबकि बाजार-वार कीमतें ग्रामीण के लिए 90.3 प्रतिशत और शहरी के लिए 92.7 प्रतिशत थीं।
सामान्य सूचकांक और सीएफपीआई के आधार पर अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें (बिंदु से बिंदु के आधार पर यानी पिछले साल के इसी महीने की तुलना में चालू माह, यानी फरवरी 2024 की तुलना में फरवरी 2023) इस प्रकार दी गई हैं:
सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर (प्रतिशत): फरवरी 2023 की तुलना में फरवरी 2024
विज्ञप्ति पीडीएफ में देखने और विस्तृत विवरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
***
एमजी/एआर/पीकेए/जीआरएस
(Release ID: 2014096)
Visitor Counter : 214