शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये युवाओं को संबोधित करेंगे


पीएम करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनों का शिलान्यास करेंगे

इस कार्यक्रम में सम्मेलनों/सेमिनारों और प्रधानमंत्री के संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से 1814 उच्च शिक्षा संस्थान (एचईआई) भाग लेंगे

'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम प्रधानमंत्री के 'भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास' के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के दृष्टिकोण को मजबूती देगा

Posted On: 12 MAR 2024 8:58PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 मार्च, 2024 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' में भाग लेंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 'भारत में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास' के लक्ष्य के साथ लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग का नेतृत्व करने में भारत को सक्षम बनाने हेतु सभी सुविधाओं से युक्त सेमीकंडक्टर इको-सिस्टम तैयार करने के लिए सरकार ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन की स्थापना की है। इस पहल से देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री निम्नलिखित इकाइयां राष्ट्र को समर्पित करेंगे-

गुजरात के धोलेरा में भारत की पहली फैब सुविधा

गुजरात के साणंद में ओएसएटी सुविधा

असम के मोरीगांव में ओएसएटी सुविधा

 

इस कार्यक्रम में 1814 शैक्षणिक संस्थानों के छात्र भाग लेंगे, जिनमें सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, आईआईएससी और अन्य शीर्ष संस्थान शामिल हैं, जहां अनुसंधान, नवाचार और एसटीईएम विषय प्रमुख हैं।

इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा, उच्च शिक्षण संस्थान (एचईआई) भारत के टेकेड विजन, भारत के सेमी-कंडक्टर मिशन और अनुसंधान एवं नवाचार आदि के माध्यम से विकसित भारत @2047 को प्राप्त करने के रोडमैप पर विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने के लिए सेमिनार/सम्मेलन आयोजित करेंगे।

इंडियाज टेकेड सतत विकास सुनिश्चित करने, नई नौकरी के अवसर पैदा करने, जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने और वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए डिजिटल युग को अपनाने हेतु भारत के समर्पण का प्रतीक है।

***

एमजी/एआर/एके/एसके



(Release ID: 2014081) Visitor Counter : 128


Read this release in: English , Urdu