कोयला मंत्रालय

सीआईएल और आरआरवीयूएनएल ने 4100 मेगावाट बिजली के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 10 MAR 2024 10:30PM by PIB Delhi

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने तापीय और अक्षय ऊर्जा उत्पादन में अपने व्यापार विविधीकरण पोर्टफोलियो को और बढ़ाते हुए आज 4,100 मेगावाट क्षमता की बिजली परियोजनाओं की खोज और क्रियान्वयन के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

यह प्रस्तावित बिजली उत्पादन कोयले से चलने वाले तापीय बिजली संयंत्र, सौर परियोजनाओं, पंप भंडारण संयंत्र और पवन परियोजनाओं के माध्यम से होगा। ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु बिजली हासिल करने के अवसर तलाशे जाने के साथ ही राजस्थान बिजली उत्पादन का यह लक्ष्य हासिल करेगा।

इस बारे में समझौते के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा उपस्थित थे, जबकि कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी और बिजली, नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह ने इसमें वर्चुअल तरीके से भाग लिया। कोयला सचिव श्री अमृत लाल मीना भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

IMG_256

 

सीआईएल के कार्यकारी-निदेशक (कॉर्पोरेट मामले और व्यवसाय विकास) डॉ. ए. के. सामंतरय और आरआरवीयूएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री देवेंद्र श्रृंगी ने अपनी-अपनी कंपनियों की तरफ से औपचारिक रूप से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

पांच प्रस्तावित परियोजनाएं कोयला बहुल राज्य में स्थापित होने वाले 2×800 मेगावाट कोयला आधारित पिट-हेड बिजली संयंत्र हैं, जिनकी बिजली राजस्थान लेगा। अन्य परियोजनाओं में आरआरवीयूएनएल के सौर पार्क में 2000 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना; जवाहर सागर में 200 मेगावाट (2×100) पंप भंडारण परियोजना; आरआरवीयूएनएल द्वारा बांसवाड़ा टीपीपी के लिए अधिग्रहीत भूमि पर 250 मेगावाट की सौर परियोजना और जैसलमेर में मौजूदा रामगढ़ गैस परियोजना में 50 मेगावाट की पवन परियोजना शामिल हैं।

एमओयू की शर्त के अनुसार आरआरवीयूएनएल परियोजनाओं से बिजली लेने की गारंटी सुनिश्चित करेगा और विकसित भूमि पार्सल का अधिग्रहण, स्वामित्व और जेवीसी को हस्तांतरित भी करेगा। सीआईएल प्रत्येक प्रस्तावित परियोजना की वित्तीय व्यवहार्यता के लिए व्यवहार्यता अध्ययन और विश्लेषण करेगा।

***.*.

एमजी/एआर/एके/एसएस



(Release ID: 2013344) Visitor Counter : 124


Read this release in: English , Urdu