नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इरेडा ने अपने सभी कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच कराई

Posted On: 10 MAR 2024 2:41PM by PIB Delhi

भारतीय अक्षय उर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने 9 मार्च, 2024 को नयी दिल्ली में अपने कार्पोरेट कार्यालय में निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य चिंताओं का समय रहते पता लगाना और संगठन कार्यबल के बीच फिटनेस को प्राथमिकता देने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। स्वास्थ्य शिविर में सीएमडी और निदेशक (वित्त) सहित सभी कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो कि कर्मचारियों के कल्याण को लेकर इरेडा के समावेशी दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। संस्था की समग्र कवरेज सुनिश्चित करते हुये अनुबंध, सुरक्षा और कार्यालय देखभाल कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया गया।

 

 

इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुये कर्मचारियों के प्रति इरेडा की दृढ प्रतिबद्धता को दोहराया और उन्हें कंपनी की सबसे अमूल्य संपत्ति माना। उन्होंने शारीरिक और दिमागी तौर पर स्वस्थ रहने के महत्व को रेखांकित किया तथा संगठनात्मक सफलता और बेहतर प्रदर्शन के लिये स्वस्थ कार्यबल को अति महत्वपूर्ण बताया। इस तरह की पहल एक ऐसे कार्य परिवेश को बढ़ावा देने की इरेडा के समग्र दृष्टिकोण को परिलक्षित करती है जिसमें पेशेवर उत्कृष्ठता और व्यक्तिगत कल्याण दोनों को प्रोत्साहन मिलता है।

 

***

एमजी/एआर/एमएस


(Release ID: 2013233) Visitor Counter : 185


Read this release in: English , Urdu