विद्युत मंत्रालय
मध्य प्रदेश में एनटीपीसी आरईएल की 630 मेगावाट बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी गई
बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना पूरी होने पर 3 लाख से अधिक घरों को बिजली प्रदान करने के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड के वार्षिक उत्सर्जन को 12 लाख टन तक कम करेगी
बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारी बिजली क्षमता में 630 मेगावाट बढ़ाएगी और इसके अलावा, यह स्वच्छ ऊर्जा है: केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह
छतरपुर जिले का आकांक्षी जिले के रूप में तेजी से विकास हो रहा है: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार
Posted On:
10 MAR 2024 2:08PM by PIB Delhi
केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज 10 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (आरईएल) की 630 मेगावाट बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी I
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली के बिना आज कैसा भी विकास संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा विद्युत् क्षेत्र में किया गया काम ऐतिहासिक है और पिछले 10 वर्षों में बिजली क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है। “पीक डिमांड भी लगभग दोगुनी हो गई है, लेकिन बिजली क्षमता में वृद्धि के कारण हम इस मांग को पूरा करने में अब सक्षम हैं।“ हमने ट्रांसमिशन नेटवर्क स्थापित किया है जो देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में बिजली स्थानांतरित कर सकता है और हम इस ट्रांसमिशन क्षमता में वृद्धि करना जारी रख रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार ने हर गांव को बिजली से जोड़ दिया है और "ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता 22 घंटे से अधिक और शहरी क्षेत्रों में 23 घंटे से अधिक हो गई है। हमने 24 घंटे / सातों दिन बिजली को लोगों का अधिकार बना दिया है। हमने लगभग 3,000 उपकेन्द्र ( सबस्टेशन) जोड़े हैं और लगभग 4,000 सबस्टेशननों को अद्यतन (अपग्रेड) किया है ।"
मंत्री महोदय ने बिजली की बढ़ती मांग के अनुरूप और अधिक विद्युत् क्षमता जोड़ने की आवश्यकता के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि “हमारी विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है और हमारी बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमें और अधिक बिजली क्षमता जोड़ने की जरूरत है। बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 630 मेगावाट की है और इसके अलावा यह स्वच्छ ऊर्जा भी है। एनटीपीसी दुनिया की सबसे बड़ी बिजली कंपनियों में से एक है तथा अब, एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित कर रहा है, जो पहले केवल तापीय विद्युत् संयंत्र (थर्मल प्लांट्स) ही लगाता था ।''
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने कहा कि बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना क्षेत्र के विकास में सहायक बनेगी । उन्होंने कहा कि सरकार सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।
मंत्री महोदय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा त्वरित विकास के लिए पहचाने गए आकांक्षी जिलों में से एक के रूप में छतरपुर जिले में प्रगति देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन भी इस क्षेत्र से गुजरने वाली है, जिसे 12 मार्च, 2024 को हरी झंडी दिखाई जाएगी। उन्होंने बुंदेलखण्ड क्षेत्र में शुरू किए गए कई अन्य विकास कार्यक्रमों की भी याद दिलाई ।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बरेठी नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में स्थित, 630 मेगावाट की सौर परियोजना में 3,200 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है और पूरा होने पर यह 3 लाख से अधिक घरों को प्रकाशमान करने के लिए पर्याप्त होगा । इसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अति विशाल (अल्ट्रा मेगा) नवीकरणीय ऊर्जा पावर पार्क योजना के मोड-8 के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है।
इस परियोजना के चालू होने से न केवल ग्रिड को हरित बिजली की आपूर्ति होगी, बल्कि लोगों को सस्ती बिजली भी सुनिश्चित होगी। इस बीच, परियोजना के निर्माण से क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करने में भी सहायता मिल रही है।
सतत विद्युत् उत्पादन की दिशा में एक कदम के रूप में यह परियोजना प्रति वर्ष 12 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगी, जिससे देश को अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी ।
एनटीपीसी लिमिटेड 75 गीगावॉट से अधिक स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उपयोगिता (पॉवर यूटिलिटी) है जो भारत में कुल बिजली मांग का 25% योगदान देती है। वर्ष 2032 तक, एनटीपीसी अपनी गैर-जीवाश्म-आधारित क्षमता (नॉन-फ़ॉसिल बेस्ड कैपेसिटी) को कंपनी के 130 गीगावॉट के निवेश (पोर्टफोलियो) के 45% -50% तक विस्तारित करना चाहता है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा की 60 गीगावॉट क्षमता शामिल होगी।
*****
एमजी / एआर / एसटी/डीके
(Release ID: 2013185)
Visitor Counter : 610