सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
सामाजिक रक्षा फेलोशिप का शुभारंभ
Posted On:
04 MAR 2024 8:24PM by PIB Delhi
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस (एनआईएसडी) ने बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी संगठन द/ नज इंस्टीट्यूट के सहयोग से एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी शुरू की है, जिसे ‘सोशल डिफेंस फेलोशिप’ के नाम से जाना जाता है। इसका उद्देश्य हाशिये पर रहने वाले समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में वरिष्ठ सिविल सेवकों की दृष्टि और दूरदर्शिता के साथ निजी क्षेत्र के वरिष्ठ पेशेवरों की विशेषज्ञता का समन्वय करना है।
देश भर से आये 840 से अधिक आवेदनों में से पांच सामाजिक रक्षा अध्येताओं का चयन किया गया और उन्हें एक कठोर चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। पच्चीस वर्षों से अधिक के औसत अनुभव के साथ, इसमें ऐसे पेशेवर शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी पहल का नेतृत्व किया है। अठारह महीने की अवधि में, फेलो पूर्णकालिक सरकारी प्रणाली के हिस्से के रूप में काम करेंगे, चुनौतियों और अवसरों की पहचान करके रणनीतिक और कार्यान्वयन सहायता प्रदान करेंगे और अपना अंतिम परियोजना चार्टर डिजाइन करेंगे।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय समाज के हाशिये पर पड़े और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिये नोडल मंत्रालय है।
प्रत्येक फेलो प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा, जिसमें हाशिये पर रहने वाले समुदायों के भीतर उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा देना, कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं तक निर्दिष्ट समूहों की पहुंच बढ़ाना और शिक्षा सशक्तिकरण पहल को बढ़ावा देना शामिल है।
मंत्रालय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के लिये काम कर रहा है, सामाजिक रक्षा फेलोशिप जैसी पहल सहयोग, नवाचार और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिये इसकी अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है। ऐसी परिवर्तनकारी साझेदारियों के माध्यम से, यह एक ऐसे भविष्य का निर्माण करना चाहता है, जहां प्रत्येक नागरिक, पृष्ठभूमि या परिस्थिति की परवाह किये बिना, अपनी पूरी क्षमता का एहसास कर सके और सम्मान और पूर्णता का जीवन जी सके।
..........
एमजी/एआर/एसवी/
(Release ID: 2013125)
Visitor Counter : 89