विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विद्युत, और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मध्य प्रदेश में एनटीपीसी आरईएल की बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे


3,200 करोड़ रुपये के निवेश से बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना आकार लेगी और इसके पूरा होने पर 3 लाख से अधिक घरों को बिजली पहुंचाई जा सकेगी

Posted On: 09 MAR 2024 5:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री आरके सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार 10 मार्च, 2024 को मध्य प्रदेश में एनटीपीसी आरईएल की बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बरेठी नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में स्थित 630 मेगावाट की सौर परियोजना में 3,200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और यह पूरा होने पर 3 लाख से अधिक घरों को रोशन करने में सक्षम होगा। इसे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा पावर पार्क योजना के मोड-8 के तहत विकसित किया जा रहा है ।

इस परियोजना के चालू होने से न केवल ग्रिड को हरित बिजली की आपूर्ति होगी, बल्कि लोगों को सस्ती बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी। इस बीच, परियोजना के निर्माण से क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिल रही है।

टिकाऊ बिजली उत्पादन की दिशा में एक कदम के रूप में, यह परियोजना सालाना 12 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगी जिससे देश को अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

एनटीपीसी लिमिटेड 75 गीगावॉट से अधिक स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादक है जो भारत के कुल बिजली की मांग का 25 प्रतिशत आपूर्ति करती है। 2032 तक, एनटीपीसी अपनी गैर-जीवाश्म-आधारित क्षमता को कंपनी के 130 गीगावॉट के पोर्टफोलियो के 45 प्रतिशत - 50 प्रतिशत तक विस्तारित करना चाहता है, जिसमें 60 गीगावॉट क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा की शामिल होगी।

*******

एमजी/एआर/आरपी/पीएस


(Release ID: 2013062) Visitor Counter : 252


Read this release in: English , Urdu , Tamil