रक्षा मंत्रालय
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और स्पेन की रक्षा सचिव की नई दिल्ली में बैठक हुई; रक्षा औद्योगिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया
Posted On:
08 MAR 2024 6:29PM by PIB Delhi
रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने 08 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में स्पेन की रक्षा सचिव सुश्री मारिया-एम्पारो वालकेर्स गार्सिया के साथ एक बैठक की। इस दौरान दोनों अधिकारियों की तरफ से औद्योगिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
बातचीत के माध्यम से दोनों पक्षों ने वर्तमान में जारी परियोजनाओं की समीक्षा की और समुद्री तथा हवाई क्षेत्र में भविष्य की संयुक्त योजनाओं पर चर्चा की। इन अधिकारियों ने दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच व्यापार से व्यापार स्तर पर बढ़ती बातचीत की सराहना की, जिसमें स्पेन के रक्षा उद्योग संघ से स्पेनिश एसोसिएशन ऑफ डिफेंस, सिक्योरिटी, एरोनॉटिक्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज की भारत के साथ चल रही सहभागिता भी शामिल है। रक्षा सचिव ने अतिथि के समक्ष रक्षा उत्पादन क्षेत्र में भारत में बढ़े हुए अवसरों का उल्लेख किया।
सुश्री मारिया-अम्पारो वाल्कार्से गार्सिया स्पेन के रक्षा मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं।
******
एमजी/एआर/एनके/डीके
(Release ID: 2012860)
Visitor Counter : 168