ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्रामीण विकास मंत्रालय और ईज़ माई ट्रिप ने लखपति दीदी को यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 05 MAR 2024 1:11PM by PIB Delhi

ग्रामीण विकास मंत्रालय और इजीट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में आजीविका के अवसरों के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह  दीदी का समर्थन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ग्रामीण विकास मंत्रालय में अपर सचिव श्री चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समझौता ज्ञापन पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती स्मृति शरण और ईएमटी की ओर से ईज माई ट्रिप (ईएमटी) की मुख्य परिचालन अधिकारी श्रीमती नूतन गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) दीदी, जिन्हें 'टिकट वाली दीदी' कहा जाएगा, को लगातार बढ़ते यात्रा और पर्यटन क्षेत्रों में अपनी आजीविका कमाने और उन्हें लखपति दीदी बनने में सक्षम बनाने में सहायता करेगा।

समझौता ज्ञापन के अनुसार, ग्रामीण विकास मंत्रालय स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को संगठित करेगा और इस उद्देश्य के लिए ईएमटी द्वारा प्रशिक्षण के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। दीदी के चयन के लिए पात्रता मानदंड में अंग्रेजी / हिंदी पढ़ने और लिखने का बुनियादी ज्ञान और कंप्यूटर का उपयोग करने और इंटरनेट ब्राउज़ करने का ज्ञान होगा।

ईएमटी चयनित सदस्यों के लिए ईएमटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच उपलब्ध कराएगा। चयनित सदस्यों को बस, ट्रेन, होटल और विमानों के लिए टिकट सहित यात्रा सर्च करने, बुक करने और प्रिंट करने में सक्षम होने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। ईएमटी चयनित दीदियों में से प्रत्येक को एक प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एक कंप्यूटर प्रदान करेगा। ईएमटी यह सुनिश्चित करेगा कि पायलट परियोजना के दौरान लखपति बनने के लिए टिकट बुक उद्यम (प्रशिक्षण पश्चात) का प्रबंधन करने वाले एसएचजी सदस्यों की लाभ आय कम से कम 10,000 (दस हजार) प्रतिमाह हो।

ईएमटी ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चिन्हित जिलों के 10 ब्लॉकों में पायलट परियोजना का संचालन करेगा। ये चिन्हित जिले हैं - पटना, बेगूसराय, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भोपाल, उज्जैन, अयोध्या और वाराणसी। यह पायलट परियोजना उपरोक्त जिलों में 3 महीने की अवधि के लिए चलाई जाएगी और पायलट परियोजना की लर्निंग के आधार पर इसे अन्य जिलों में विस्तारित किया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम में उप सचिव सुश्री निवेदिता प्रसाद के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय के उप निदेशक श्री रमन वाधवा और ईएमटी के स्ट्रेटेजिक एलाएंस के उपाध्यक्ष श्री राघव भसीन उपस्थित थे।

****

एमजी/एआर/आरपी/एजी/एसएस


(Release ID: 2012188) Visitor Counter : 130


Read this release in: English , Urdu